Jio Phone की सफलता के बाद अब आ रहा है सस्ता Jio SmartPhone

Join Us icon
reliance jio exclusive vivo y1s offer benefits

Reliance Jio ने जब भारतीय बाजार में एंट्री ली थी, तब किसी को उम्मीद भी नहीं थी यह कंपनी इतनी तेजी से इतना आगे निकल जाएगी। अपने उपभोक्ताओं को खास ख्याल रखने वाली रिलायंस जियो ने आज अपनी वार्षिक बैठक ANNUAL GENERAL MEETING (AGM 2020) का आयोजन किया था, जिसमें कंपनी ने कई बड़ी व नई घोषणाएं की। Jio Glass, Jio Meet और Google निवेश की जानकारी देने के ​साथ ही रिलायंस जियो ने यह भी बता दिया है कि कंपनी अब जल्द ही भारत में कम कीमत वाला सस्ता 5G SmartPhone लाने वाली है।

मुकेश अंबानी ने AGM 2020 के मंच से घोषणा कर दी है कि रिलायंस जियो भारत में 5जी नेटवर्क लाने जा रही है। जियो की इस घोषणा ने न सिर्फ मोबाइल यूजर्स को बल्कि देश में मौजूद अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी चौंका दिया है। Jio 5G पर बोलते हुए मुकेश अंबानी ने कहा है कि 5जी को लेकर कंपनी की तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही कंपनी देश में 5जी नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर देगी। अगले साल यानि 2021 में Jio 5G मोबाइल यूजर्स को उपलब्ध होने की उम्मीद है।

reliance-jio-43rd-annual-general-meeting-announcement

Jio SmartPhone

रिलायंस जियो की ओर से मुकेश अंबानी ने बताया है कि कंपनी Google के साथ साझेदारी के तहत नया एंडरॉयड आधारित स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बना रही है। इस घोषणा के दौरान अंबानी ने साफ तौर पर जियो स्मार्टफोन का नाम तो नहीं लिया है लेकिन कंपनी द्वारा 5G लाए जाने और एंडरॉयड ओएस बनाए जाने की बात से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में कंपनी कम कीमत वाला सस्ता Jio 5G SmartPhone भी इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी।

यह भी पढ़ें : AGM 2020 में हुई रिलायंस जियो को लेकर ये बड़ी घोषणाएं

इंडिया में 5G सर्विस लाने की बात पर मुकेश अंबानी ने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ को समर्पित करते हुए बताया है कि कंपनी द्वारा विकसित किया जा रहा 5जी पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होगा। अंबानी ने कहा है कि जैसे ही 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होंगे, इसके ट्रायल शुरू हो जाएंगे। फील्ड में इस्तेमाल के लिए अगले साल तक यह तकनीक तैयार की जा सकती है। 5G पर आकाश अंबानी ने बताया कि इस टेक्नोलॉजी को रिलायंस कर्मचारियों द्वारा बनाया गया है।

Reliance Jio working on new affordable jio SmartPhone with google android os

Jio Phones को लेकर मुकेश अंबानी ने AGM 2020 के मंच से यह घोषणा भी है कि कंपनी द्वारा बनाए गए 4जी फीचर फोन Jio Phone और Jio Phone 2 ने बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अंबानी के अनुसार ​​दोनों जियो फोंस ने मिलकर 100 मिलियन यानि 100,000,000 यूनि की सेल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here