5G से लेकर सस्ते फीचर फोन तक, जानें भारत में Jio कर रहा है कैसी तैयारी

Join Us icon
5 reliance jio achievements mukesh ambani chairman

भारत सरकार ‘मेक इन इंडिया’ पर जोर दे रही है और Reliance Jio ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में काम शुरू भी कर चुका है। पिछले दिनों मुकेश अंबानी ने अपनी एजीएम मीटिंग के मंच से घोषणाएं करते हुए बताया था कि कंपनी भारत में 5G नेटवर्क की शुरूआत करने वाली है। 5जी कनेक्टिविटी के साथ ही Jio ने सस्ते 5G मोबाइल फोन की बात भी कही थी, जिसके निर्माण के लिए कंपनी ने Google से साझेदारी की है। 91मोबाइल्स ने कल ही रिलायंस जियो के Jio Phone 5 प्रोजेक्ट की भी एक्सक्लूसिव खबर छापी है। जियो कई बड़ी योजनाओं में लगा हुआ है लेकिन इस सभी में एक बात समान है जो हर भारतीय के लिए भी गर्व की बात होगी कि, Reliance Jio की से सभी सर्विसेज और प्रोडक्ट्स पूरी तरह से Make In India होंगे।

Jio 5G

जियो 5जी न सिर्फ रिलायंस जियो बल्कि देश के टेलीकॉम बाजार की सबसे बड़ी अनाउंसमेंट है। देश में 5G नेटवर्क लाने की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने साफ शब्दों में जियो 5जी सॉल्यूशन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ विज़न को समर्पित बताया था। Jio 5जी को लेकर कंपनी की तैयारी पूरी हो चुकी है और जल्द ही कंपनी देश में 5जी नेटवर्क का ट्रायल शुरू कर देगी।

reliance-jio-plan-for-5g-feature-phone-smartphone-make-in-india

माना जा रहा है कि देश में 5जी नेटवर्क का विकास और विस्तार पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ होगा। भारत में 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही इसकी शुरुआत और अगले साल यानि 2021 में Jio 5G मोबाइल यूजर्स को उपलब्ध होने की उम्मीद है।

Jio 5G Phone

जियो 5जी फोन भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सस्ता 5G कनेक्टिविटी से लैस फोन हो सकता है। रिलायंस जियो के इस काम में सहयोग दे रहा है Google. कंपनी ने बता दिया है कि जियो और गूगल मिलकर नए एंडरॉयड आधारित स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। आने वाला Jio 5G Phone इसी ओएस पर लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि यह फोन ‘एंडरॉयड गो’ आधारित होगा।

reliance-jio-plan-for-5g-feature-phone-smartphone-make-in-india

फोन की घोषणा के वक्त अंबानी ने कहा था कि, कंपनी का टारगेट हरेक भारतीय को इंटरनेट से जोड़ना है। कंपनी ने हालांकि फोन के नाम और कीमत की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन पूरी तरह से भारत में ही बनने वाले इस 5जी फोन की कीमत 5,000 रुपये के करीब देखने को मिल सकती है।

JioPhone 5

91मोबाइल्स को Reliance Jio के लिए ही काम करने वाले एक सूत्र ने बताया है कि कंपनी अपने सस्ते फीचर फोन पर काम कर रही है और इस प्रोजेक्ट का नाम JioPhone 5 है। यह प्रोजेक्ट अभी डेवलेमेंट स्टेज पर है इसके तहत रिलायंस जियो एक बेहद ही कम कीमत वाले मोबाइल फोन को बाजार में लाने की तैयारी कर रही है।

reliance-jio-plan-for-5g-feature-phone-smartphone-make-in-india

कंपनी की यह नया फीचर फोन भी पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनाया जाएगा जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ ही व्हाट्सऐप और फेसबुक जैसी सर्विस भी मिल सकती है। इस फोन को लॉन्च होने तथा मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध होने में अभी थोड़ा और वक्त लगेगा, लेकिन उम्मीद है कि इस फोन की कीमत 500 रुपये से भी कम होगी।

यह भी पढ़ें : जानें कैसा होगा Jio Google का सस्ता 5G फोन? पूरी तरह होगा मेड इन इंडिया!

Reliance Jio के उपरोक्त तीनों प्रोजेक्ट पूरी तरह से मेक इन इंडिया के तहत बनाए जाएंगे। 5जी नेटवर्क से लेकर सस्ते फोन तक सभी सेवाएं आम जनता को कम कीमत पर मिलने वाली है। उम्मीद है कि अगले साल यानि 2021 में आम ये तीनों बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट आम जनता तक उपलब्ध होने शुरू हो जाएंगे।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here