555 रुपये में 55GB Data और 55 Days Validity, जानें डिटेल

Jio द्वारा साल 5 साल पहले लाए गए धन धना धन प्लान की बात करें तो पहले 509 रुपये में 84 दिनों के लिए 168 जीबी डाटा मिला था, वहीं अब 555 रुपये में 55 दिनों के लिए 55 जीबी डाटा है। फर्क साफ है कि प्राइस बढ़ गया, वैधता कम हो गई और इंटरनेट डाटा भी घट गया। खैर महंगाई का जमाना है और माना कि अंबानी ​अमीर है, लेकिन उसके पास भी कौन-सा कुबेर का खजाना है!

Join Us icon
5 points to remember when buying used mobile phone second hand smartphone

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea हो या फिर देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL, सभी की कोशिश रहती है कि अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अधिक से अधिक बेनिफिट्स वाले प्लान्स दिए जाएं जिनकी कीमत भी कम हो और यूजर्स को फायदा भी ज्यादा मिले। ये कंपनियां एक ओर जहां खुद को दूसरी की तुलना में बेहतर बताती हैं वहीं साथ ही अधिक से अधिक कस्टमर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास भी करती है। ऐसी ही एक कोशिश Reliance Jio ने की है। मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो कंपनी JIO T20 DHAN DHANA DHAN ऑफर लेकर आई है जिसमें Tata IPL 2022 को फ्री में देखने के लिए 555 रुपये और 2999 रुपये के दो धमाकेदार प्लान्स पेश किए गए हैं। आगे हमनें इन्हीं में से एक ₹555 JIO Cricket Data Add On Pack की जानकारी डिटेल में दी है।

Indian Premier League 2022 आज यानी 26 मार्च से शुरू हो चुका है जो 29 मई तक चलेगा। तकरीबन दो महीने तक क्रिकेट के इस महाकुंभ में पुरी दुनिया के दिग्गज़ खिलाड़ी आपस में भिड़ेंगे और अपने जौहर का प्रदर्शन करेंगे। क्रिकेट फैन्स के क्रेज को देखते हुए रिलायंस जियो भी ‘टी20 धन धना धन’ प्लान लेकर आई है। 2999 रुपये वाला प्लान 1 साल की वैधता के साथ आया है जिसकी जानकारी आप (यहां क्लिक कर) के पा सकते हैं। वहीं जो लोग सिर्फ आईपीएल देखने के लिए जियो के इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं उनके लिए 555 रुपये वाला प्लान बेस्ट है। जियो ने इसे Cricket Data Add-on plan का नाम दिया है।

Reliance Jio mobile recharge plan rs 555 Offer data benefits Tata IPL 2022 watch free

Jio 555 रुपये प्लान

जैसा कि नाम से ही पता चलता है रिलायंस जियो का यह मोबाइल रिचार्ज प्लान एक एड-ऑन पैक है। बता दें कि एड-ऑन का मतलब एक ऐसा रिचार्ज होता है तो मोबाइल नंबर पर पहले से ही एक्टिव प्लान के साथ काम करता है। ऐसे एड-ऑन पैक किसी एक खास सर्विस के लिए ही बनाए जाते हैं। रिलायंस जियो की यह 555 रुपये वाला एड-ऑन पैक भी खास तौर पर आईपीएल फैंस के लिए लाया गया है जो फ्री में पूरी किक्रेट सीरीज़ देखने की आजादी देता है। यह भी पढ़ें : 84 नहीं 90 दिन का हो मोबाइल प्लान! क्या आपकी भी है यही मांग?

जियो प्लान में मिलेंगे ये फायदें

Jio Rs 555 प्लान में मिलने वाले फायदों की बात करें तो कंपनी की ओर से इस प्लान में यूजर्स को 55 जीबी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। यह डाटा बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है जिसका इस्तेमाल किसी भी दिन कितना भी किया जा सकता है। मतलब यूजर्स चाहें तो एक दो दिन में ही पूरा डाटा मजे से उड़ा सकते हैं। रिलायंस जियो का यह प्लान कुल 55 दिनों की वैधता के साथ आता है।

Reliance Jio mobile recharge plan rs 555 Offer data benefits Tata IPL 2022 watch free

प्लान में मिलने वाला 55 जीबी इंटरनेट डाटा भी 55 दिनों तक चलेगा तथा पूरे डाटा की खपत जियो ग्राहक को इन 55 दिनों के भीतर ही करनी होगी। बता दें कि इस प्लान में 55 दिनों के लिए 55 जीबी इंटरनेट डाटा तो मिलता है लेकिन कंपनी की ओर से वॉयस कॉलिंग बेनिफिट और एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है। कॉलिंग की सुविधा यूजर्स को फोन में पहले से ही एक्टिव प्लान के हिसाब से मिलेगी। यह भी पढ़ें : Jio के इन सस्ते प्लान में मिलेगा 50GB तक डाटा, कीमत 15 रुपये से शुरू

Free OTT Subscription

Reliance Jio के इस 555 रुपये वाले मोबाइल प्लान में एक सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि इसका रिचार्ज करने पर कंपनी Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त देती है। यह फ्री हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन पूरे 1 साल का काम करेगा जिसका लुफ्त जियो यूजर्स अपने मोबाइल फोंस पर उठा पाएंगे। इसके साथ ही Jio TV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसी सभी जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी कंपनी की ओर से दिया जा रहा है। यह भी पढ़ें : Mobile और TV पर कैसे देखें IPL के सभी मैच, जानें यहां

5 साल में कितना बदला Jio

रिलायंस जियो कस्टमर अच्छे से जानते हैं कि कंपनी हर बार आईपीएल की शुरूआत पर ‘धन धना धन ऑफर’ लेकर आती है। चलते-चलते अगर यहां जियो द्वारा साल 2017 में लाए गए धन धना धन प्लान्स की बात कर लें तो उस वक्त कंपनी ने एक 509 रुपये का प्लान पेश किया था जो 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आया था। इस प्लान में कंपनी ने कुल 168 जीबी इंटरनेट डाटा प्रदान किया था।

Reliance Jio giving free Internet Data for two days after service outage

अब ज़रा 5 साल के इस अंतर पर नज़र डालें तो पहले जहां 509 रुपये में 84 दिनों के लिए 168 जीबी डाटा मिला था, वहीं अब 555 रुपये में 55 दिनों के लिए 55 जीबी डाटा दिया जा रहा है। फर्क साफ है कि प्राइस बढ़ गया है, वैधता कम हो गई है और मिलने वाला इंटरनेट डाटा भी घट गया है। खैर महंगाई का जमाना है और माना कि अंबानी अमीर है, लेकिन उसके पास भी कौन-सा कुबेर का खजाना है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here