Reliance Jio और Google के सस्ते स्मार्टफोन के लिए करना पड़ सकता है लंबा इंतज़ार, जानें क्यों हो रही देरी

Join Us icon
5 things to expect from cheapest 4g smartphone jiophone next in india
JioPhone

Reliance Jio ने पिछले साल ऐलान किया था कि वह Google के साथ मिल कर सस्ते स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। यह स्मार्टफोन कम कीमत में यूजर्स को प्रीमियम स्मार्टफ़ोन एक्सपीरियंस ऑफ़र करेगा। इंडियन टेलीकॉम मार्केट में अपनी दमदार एंट्री के बाद रिलायंस जियो के इस स्मार्टफ़ोन के ऐलान के साथ ही इस फ़ोन का काफ़ी दिनों से इंतज़ार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि रिलायंस जियो का यह सस्ता स्मार्टफोन कंपनी के 2021 एनुअल मीटिंग में पेश किया जा सकता है। लेकिन Bloomberg की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन स्प्लाई में कमी के चलते फिलहाल कुछ देरी से लॉन्च हो सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, सप्लाई में कमी, कंपोनेंट और असेंबलिंग मशीन की बढ़ती क़ीमत और और गूगल और रिलायंस के कामकाज के तरीक़े में अंतर के चलते इस स्मार्टफ़ोन के मैन्यूफ़ैक्चरिंग में देरी हो रही है। कोरोना संक्रमण के चलते मैन्यूफैक्चरिंग हब चीन में कई कारख़ाने बंद हैं, जिसके चलते मोबाइल फ़ोन असेंबलिंग के लिए ज़रूरी कंपोनेंट की कमी आई है। इसके चलते हुए दुनियाभर में इलेक्ट्रॉनिक्स की माँग में भी तेज़ी आई है। इसके चलते सप्लाई चैन प्रभावित है। इसके साथ ही क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिए भी पिछले कुछ समय में काफ़ी चिप की ख़रीद हुई है, जिसके चलते भी सप्लाई चैन प्रभावित हो रही है। यह भी पढ़ें : Exclusive : Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite भारत में इस कीमत में होंगे लॉन्च

jio-5g-phone

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सप्लाई चैन में कमी के चलते सोर्सिंग टाइम बढ़कर दो गुना हो गया है। डिस्प्ले और चिपसेट के लिए पहले सोर्सिंग टाइम पहले जहां 30 दिनों का था वह बढ़कर अब 60 से 75 दिन का हो गया है। इसके साथ ही वेंडर्स ने कंपोनेंट्स की कीमत भी बढ़ा दी है। मोबाइल फोन बैटरी चार्जर का कंट्रोल अब 6.6 रुपये का मिल रहा है जिसकी कुछ महीने पहले कीमत 3.7 रुपये थी। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बल्क (थोक) ऑर्डर की सोर्सिंग में भी परेशानी आ रही है।यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22, Galaxy S22+, और Galaxy S22 Ultra के डिस्प्ले की जानकारी लीक, जानें क्या होगी खासियत

रिलायंस जियो और गूगल के सस्ते स्मार्टफ़ोन के बारे दावा किया जा रहा है कि यह कम क़ीमत में प्रीमियम सॉफ़्टवेयर एक्सपीरियंस ऑफ़र करेगा। इस स्मार्टफ़ोन के सॉफ़्टवेयर और चिपसेट पर काम करने के लिए गूगल के इंजिनियर्स की टीम काम कर रही है। हालाँकि बजट स्मार्टफ़ोन के लिए गूगल का ऐसा ही प्रोजेक्ट Android Go पहले से मौजूद है। ऐसे में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि Reliance और Google का अपकमिंग बजट स्मार्टफोन किन फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि रिलांयस जियो की एजीएम 24 जून को होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here