Reliance Jio Air Fiber सर्विस जल्द होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कन्फर्म

Highlights

भारत की सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर Jio आने वाले महीनों में देश में अपनी नई ‘एयर फाइबर’ सेवाएं शुरू कर सकती है। नाम से ही साफ है यह पारंपरिक तारों के बिना हाई-स्पीड इंटरनेट की पेशकश करने वाली सर्विस होगी। वहीं, इसके इंडिया लॉन्च की जानकारी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष किरण थॉमस द्वारा साझा की गई है। उन्होंने पुष्टि की कि आने वाले महीनों में जियो एयर फाइबर उपलब्ध होगा। सर्विस को मूल रूप से पिछले साल एजीएम सम्मेलन में पेश किया गया था।

जियो एयर फाइबर सर्विस का होगा विस्तार

टॉप एग्जीक्यूटिव का कहना है कि यह सर्विस अधिकांश लोगों के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा, जियो की प्लानिंग आने वाले 2 से 3 वर्षों में 100 मिलियन घरों में जियो फाइबर और एयर फाइबर सर्विस का विस्तार करने की है। इसके अलावा थॉमस का मानना है कि 5जी नेटवर्क का फायदा मिलने से एयर फाइबर सर्विसेज होम ब्रॉडबैंड बेस को बढ़ाएगी।

दूरसंचार ऑपरेटर ने कुछ क्षेत्रों में पायलट परियोजनाओं के माध्यम से रेडियो फ्रीक्वेंसी योजना, स्थापना प्रक्रिया और सेवा स्थिरता को सत्यापित करने की प्लानिंग कर ली है। इससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि जल्द ही एयर फाइबर सेवाओं लॉन्च किया जाने वाला है।

Jio AirFiber में क्या है खास