Jio 5G आने से पहले Ambani की कंपनी को हुआ बहुत बड़ा फायदा, Airtel और Vi रह गई पीछे

Join Us icon
Reliance Jio adds over 29 lakh mobile subscribers before ambani 5G service

Jio 5G Launch: रिलायंस जियो (Reliance Jio) अगले महीने यानी अक्टूबर में दीवाली ( 24 अक्टूबर 2022) तक 5G लॉन्च कर देगी। इस बात की जानकारी Mukesh Ambani ने खुद ही पिछले महीने हुई Annual General Meeting (AGM) में दी थी। वहीं, अब हाल ही में टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की लेटेस्ट रिपोर्ट में सामने आया है कि ग्राहकों के बीच जियो का नया सिम (JIO SIM) खरीदने की होड़ मच गई है। आइए आगे जानते हैं कि आखइर क्या है पूरा मामला क्या है।

जियो यूजर्स की संख्या में हुआ इजाफा

दरअसल, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक Jio ने जुलाई में 29 लाख 40 हजार नए सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ लिया है। वहीं, जून में जियो ने करीब 4 लाख 20 हजार नए सब्सक्राइबर्स को एड किया था। इसे भी पढ़ें: Jio 30 Days Recharge: 28 नहीं पूरे 30 दिन चलेंगे जियो के ये 4 रिचार्ज, प्राइस भी है काफी कम

jio 1gb 2gb and 3gb data recharge plan list free calling

Airtel और Vi रह गई पीछे

दूसरी ओर अगर बात करें Bharti Airtel की तो जुलाई में एयरटेल ने महज 5 लाख नए सब्सक्राइबर्स को एड किया। वहीं, वोडाफोन आइडिया के 15 लाख सब्सक्राइबर्स जुलाई में घट गए हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के 1,327,999 ग्राहक कम हुए हैं। आखिर में अगर बात करें MTNL की तो कंपनी को 3,038 यूजर्स का नुकसान हुआ है।

jio phone cheapest recharge rs 75 daily calling internet data free

Jio के पास कुल 41.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स

ट्राई के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा टेलिकॉम सब्सक्राइबर्स जियो (Jio) के पास मौजूद हैं। जियो के पास 41.5 करोड़ के कुल सब्सक्राइबर्स हैं। वहीं भारती एयरटेल के यूजर्स की संख्या 36.3 करोड़ है। साथ ही इस लिस्ट में तीसरा स्थान वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) का है। Vi के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या 25.5 करोड़ है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G की 5 बड़ी बातें, जानें क्यों होगा यह देश के लिए खास
Jio prepaid recharge plan Rs 750 changed- to rs 749 2GB Daily Data 90 days validity details

Jio 5G बैंड्स और स्पीड

बता दें कि कंपनी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कुल 4420 करोड़ रुपए का 5G स्पेक्ट्रम खरीदा है। इसके अलावा 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी जियो ने 700 MHz, 800 MHz, 1800 MHz, 3300 MHz मिड फ्रीक्वेंसी बैंड्स तथा 26 GHz High frequency bands हासिल किए हैं। वहीं, रिलायंस जियो ने देश के सभी 22 टेलिकॉम सर्किलों में 700 मेगाहर्ट्ज प्रीमियम स्पेक्ट्रम हासिल किया है। इसमें दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई जैसे अत्यधिक आबादी वाले शहर भी शामिल हैं। यहां खास बात यह है कि रिलायंस जियो ग्राहकों को अधिक तेज और कुशल इनडोर 5जी कवरेज देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here