Jio यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, सिर्फ 61 रुपये के रिचार्ज में मिलेगा अनलिमिटेड 5G डाटा!

Join Us icon
jio phone 5g price and specifications details in hindi
Highlights

  • Reliance Jio ने चुपके से ‘5G Upgrade’ डाटा पैक को पेश कर दिया है।
  • इस पैक की कीमत 61 रुपये है, जिसमें 6GB डाटा मिलता है।
  • इस 5G Upgrade data pack में 6GB high-speed 4G data मिलेगा।

Reliance Jio ने चुपके से भारत में अपने बिल्कुल नए 5G Upgrade data pack को पेश कर दिया है। इस डाटा पैक की कीमत 61 रुपये है। वहीं, जो 5G में अपग्रेड करना चाहते हैं उनके लिए यब बेस्ट प्लान कहा जा सकता है। डेटा पैक का उद्देश्य मौजूदा Jio उपयोगकर्ताओं को 5G सर्विस का आनंद लेने में सक्षम बनाना है, लेकिन यह यूजर्स को एडिशनल तौर पर 6GB हाई-स्पीड 4G डाटा भी दे रहा है। आइए एक नजर डालते हैं रिलायंस जियो यूजर्स के लिए नए 5जी अपग्रेड डाटा पैक के फायदों पर।

Reliance Jio 5G Upgrade data pack

न्यू Jio Rs 61 prepaid recharge pack में 6GB हाई-स्पीड 4G data मिलता है। वहीं, इस पैक जियो 119 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 149 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान, 179 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान और 209 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: इन शहरों में मिलने लगी Jio 5G सर्विस, देखें पूरी लिस्ट

jio-rs-61

61 रुपये के अपग्रेड डाटा पैक के साथ ग्राहक Jio 5G सर्विस का लुत्फ ले पाएंगे और प्लान में अनलिमिटेड 5G डाटा भी यूज कर पाएंगे। लेकिन, अनलिमिटेड 5G डाटा तभी मिलेगा जब आपके शहर में जियो ट्रू 5G सर्विस लाइव हो और आपको जियो वेलकम ऑफर का इनवाइट मिला हो। वहीं, इस प्लान की कोई वैलिडिटी नहीं है, बल्कि ये एक्टिव प्लान के साथ काम करेगा। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स को झटका, Ambani ने बंद किया कम कीमत में 30 दिन चलने वाला Plan

क्या है 5G अपग्रेड?

इसका मतलब यह नहीं है कि इस प्लान के बाद आपके फोन में 5G नेटवर्क आने लगेगा। अगर आपके पास एक 5G स्मार्टफोन और आप उन शहरों में रहते हैं जहां जियो 5G सर्विस लाइल कर दी गई है तो तो ही आपको 5G नेटवर्क मिलेगा। साथ ही आपको बता दें कि अभी जियो की 5G सर्विस अभी सभी के लिए लाइव नहीं की गई है, बल्कि ये चुनिंदा यूजर्स को ही मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here