जानें कैसा होगा Jio Google का सस्ता 5G फोन? पूरी तरह होगा मेड इन इंडिया!

Join Us icon
low-cost-itel-jio-exclusive-smartphone-to-launch-in-may-know-price-specs-sale-offer

मुकेश अंबानी ने रिलायंस एजीएम मीटिंग में अपनी 5G सर्विस और सस्ते 5G स्मार्टफोन की घोषणा कर एक बार फिर से पूरे देश में चर्चा छेड़ दी है। भले ही आज नेटवर्क की शिकायत होती हो लेकिन Reliance Jio ही वो कंपनी है जिसने न सिर्फ पूरे भारत में 4जी सर्विस को एक झटके में पहुंचा दिया बल्कि बेहद ही कम कीमत पर उपलब्ध भी कराया। अब एक बार जब मुकेश अंबानी ने अपनी 5जी सर्विस और Google के साथ मिलकर 5जी फोन की जानकारी दी तो लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है आखिर कैसा होगा कंपनी का Jio 5G Phone। तो चलिए अब तक जो जानकारी हमें मिली है उसके अनुसार बताते हैं कि यह फोन कैसा होगा? वहीं लोगों के मन में यह भी सवाल आ रहे होंगे कि यह जियो 5जी फोन चीन से इम्पोर्ट होगा या फिर मेड इन इंडिया होगा? इस सवाल का भी जवाब देने की कोशिश हमने की है।

Made In India होगा जियो 5जी फोन

Reliance Jio ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि कंपनी की 5G नेटवर्क तैयार है और भारत में 5जी स्पेक्ट्रम उपलब्ध होते ही इसकी शुरुआत कर देगी। आशा है कि 2021 तक भारत में 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी के लिए उपलब्ध हो जाएगा और उसके बाद सर्विस भी शुरू हो जाएगी। 5जी घोषणा करते वक्त अंबानी ने साफ तौर पर कहा है कि जियो 5जी नेटवर्क पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ होगा। इसके साथ ही उन्होंने Google के साथ मिलकर अपना खुद का 5G Smartphone बनाने की भी बात कही। कंपनी ने फोन के नाम को तो अभी पर्दे में ही रखा है लेकिन यह जरूर कहा कि यह फोन Made In India होगा।

Reliance Jio 5G Phone Google Made In India affordable smartphone

कितना होगा प्राइस

Google के साथ अपनी पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा कि गूगल ने रिलायंस जियो में 7.7 प्रतिशत का निवेश किया है। Jio में निवेश किए गए इस शेयर की रकम 33,737 करोड़ रूपये है। गूगल और जियो मिलकर देश में ‘डिजीटल इंडिया’ की राह में कार्य करेंगे और भारत के 4जी व 5जी फोन का निर्माण करेंगे। हालांकि उन्होंने प्राइस नहीं बताया लेकिन इतना जरूर कहा कि देश में 400 मिलियन से ज्यादा फीचर फोन यूजर हैं और उन्हें कंपनी स्मार्टफोन पर लाना चाहती है। ऐसे में आशा है कि कीमत कम ही होगी। पहला Jiophone जहां 1,500 रुपये के बजट में था और Jiophone 2 को 3,000 रुपये के बजट में लाया गया था। वहीं नया स्मार्ट Jio 5G Phone भी हम 5,000 रुपये के बजट में आशा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : एजीएम मीटिंग में मुकेश अंबानी ने फिर किया धमाका, Reliance Jio को लेकर की ये बड़ी घोषणाएं

कैसा होगा Jio 5G Phone

जियोफोन 2 के बाद जियोफोन 3 की लीक आई जो टच स्क्रीन आधारित फोन कहा जा रहा था। हालांकि यह अब तक लॉन्च नहीं हुआ है। ऐसे में आशा कर सकते हैं कि जियोफोन 3 ही गूगल और जियो के साथ मिलकर बना फोन हो सकता है। अब तक जो लीक सामने आए हैं उसके अनुसार फोन में 5 इंच से बड़ी स्क्रीन देखने को मिल सकती है। यूजर फ्रेंडली होने के चलते इस फोन में शार्टकट गूगल असिस्टेंट बटन दिया जा सकता है। फोन एंडरॉयड गो ओएस पर लॉन्च हो सकता है और इसी लिए फोन में 2 जीबी तक की रैम मैमोरी दी जा सकती है। आशा है कि फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट कम से कम 256 जीबी तक का होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग का लुफ्त उठाने के लिए 5 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। पावर बैकअप के लिए जियो 5जी फोन में 3,000एमएएच तक की बैटरी दी जा सकती है।

Reliance Jio 5G Phone Google Made In India affordable smartphone

कैसा होगा ऑपरेटिंग सिस्टम

जब साथी गूगल है और सस्ते फोन की बात हो रही है तो एंड्रॉयड गो की आशा जरूर की जा सकती है। जैसा कि देखा जा सकता है कि हाल में गूगल ने भारत में लोकल लैंगवेज को काफी प्रमोट किया है ऐसे में यह फोन भी खासतौर पर इंडियन यूजर्स के लिए बनाया जाएगा और कीमत कम होने के चलते यह उम्मीद की जा सकती है कि जियो स्मार्टफोन एंडरॉयड ‘गो’ आधारित होगा। वहीं इस फोन को भारतीय क्षेत्रिय भाषाओं में भी चलाया जा सकेगा, जिनमें मराठी, भोजपुरी, बंगाली, तमिल, तेलूगु, कन्नड़, गुजराती व राजस्थानी इत्यादि मौजूद रहेगी।

यह भी पढ़ें : Jio फिर बना अव्वल, एक महीने में जोड़े 46 लाख से ज्यादा नए यूजर्स, जानें दूसरी कंपनियों का हाल

पहले भी जियो ला चुका है स्मार्टफोन

आपको याद दिला दें कि जब Reliance Jio ने भारत में अपनी 4G नेटवर्क की शुरूआत की थी, तो इस सर्विस के बाजार में आने से लगभग 6 महीने पहले ही कंपनी ने LYF ब्रांड के तहत अपने 4जी फोन पेश किए थे जो 3,000 रुपये से लेकिन 30,000 रुपये के बजट के थे। 28 दिसंबर 2015 धीरु भाई अंबानी के जन्मदिन पर रिलायंस द्वारा जियो 4जी सर्विस को प्रायोगिक तौर पर भारत में पेश की गई थी और कुछ ही दिनों के बाद कंपनी ने LYF फोन बाजार में उतार दिए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि लॉन्च होने के कुछ माह में इन फोंस की इतनी मांग थी कि उस वक्त LYF फोन इंडिया में टॉप 4 में अपनी जगह बनाने में सफल रहा था। वहीं अंबानी ने अपनी कंपनी से जुड़े तकरीबन 70 हजार कर्मचारियों को 4G Jio भी फ्री बांटी थी।

Reliance Jio 5G Phone Google Made In India affordable smartphone

क्या यह 5जी फोन भी मिलेगा फ्री

रिलायंस जियो ने Jiophone को जब लॉन्च किया था, उस वक्त इस 4जी फीचर फोन को फ्री में बेचा गया था। फोन के बदले में 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी भरी गई थी और यह पैसा टेलीकॉम सर्विस के तौर पर रिफंड करने की बात कही गई थी। ऐसे में यह बड़ा सवाल उठता है कि क्या जियोफोन की ही तरह कुछ सिक्योरिटी मनी लेकर रिलायंस जियो अपना पहला 5G Jio Smartphone भी मुफ्त में देगी। हालांकि अब ऐसी उम्मीद तो नहीं कर सकते क्योंकि जियोफोन 2 के लिए कंपनी ने ऐसा नहीं किया था और अब कंपनी की कोई भी सर्विस फ्री में नहीं है। परंतु फोन के बराबर की डाटा वैल्यू की बात जरूर कही जा सकती है, जिससे कि फोन की कीमत मुफ्त लगे। अर्थात् जियो बंडल ऑफर के तहत अपना 5जी स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध कराएं और उसी ऑफर में फोन के पैसे भी वसूल हो जाएं।

22 COMMENTS

  1. What 5g jio phone
    It is of no use sir
    Because 4g tower is not capable to provide 4g speed,
    What is the guaranty of giving 5g speed.
    Area wise network is very poor.
    I am really very to say this sir.
    First of all u shoud improve your signal strength……
    Then plan future……….

  2. मेड इन इंडिया है तब बहुत अच्छा है। बस प्रोडक्ट में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। ज्यादातर इंडियन प्रोडक्ट की जो नेगेटिव इमेज है उसमे सुधार की जरुरत है। खासकर मोबाइल प्रोडक्ट्स में।

  3. जैसे पहले वाले जियो फोन का नामोनिशान कहीं नहीं है उसी तरह इसका भी नहीं होगा

  4. हम रिचार्ज करते है 4 G internet के लिए । और स्पीड 2G भी नही मिलती, और अम्बानी जी 5G की बात कर रहे है । हमसे रिचार्ज तो 5G कराएँगे पर स्पीड वही 2G होगी, पहले internet के use के लिए स्पीड तो ठीक कराओ उसके बाद 5G Launch करना।

  5. बहुत ही चची जानकारी अपडेट देने के लिए धन्यवाद् आशा करता हु की phone लाँच होने पर पूरी जानकरी अवश्य मिलेगी

  6. कीपैड फीचर फोन भी लांच हो रहा कि नही जिसमे सिर्फ कॉलिंग हो सके छोटा फ़ोन

  7. I agree they had provided data in rates in the past now the amount of rupees people spending in data is more then before jio came.

  8. Aap ke yaha garahak ki koi kimat nahi hai pahele v msg veja thaa 8768795593 net ruk ruk kar aata hai keya ye thik nahi ho sakta hai agar aap santosh j

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here