Jio यूजर्स को मिलेगा 5GB तक का डेटा लोन, यहां जानें स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस

Reliance Jio इंडियन टेलीकॉम मार्केट में लगातार नंबर की पॉजिशन बनाए हुए है। कंपनी का यूजर बेस Airtel और Vodafone Idea की तुलना में काफी आगे बढ़ चुका है और सस्ते टैरिफ प्लान्स के चलते अनेंको लोग Jio SIM खरीद रहे हैं। रिलायंस जियो भी अपने उपभोक्ताओं का खास ख्याल रखती है तथा कई नए ऑफर्स व बेनिफिट्स लेकर आती रहती है। यूं तो कंपनी के पास कई ऐसे प्लान्स हैं जो ढ़ेर सारा इंटरनेट डाटा देते हैं लेकिन फिर भी अक्सर ऐसा हो जाता है कि हमें मिलने वाला दैनिक डाटा खत्म हो जाता है। ऐसी स्थिति में बड़ी समस्या पैदा होती है कि बिना इंटरनेट के बाकी का दिन किस तरह से निकाला जाए। ऐसी ही प्रॉब्लम से निपटने के लिए रिलायंस जियो अपने यूजर्स को बिना किसी रिचार्ज के एक्स्ट्रा 5जीबी डाटा दे रही है।

Jio ने अपनी इस फैसिलिटी को ‘Emergency Data Loan’ के रूप में पेश किया हुआ है। इस सर्विस के तहत ऐसे यूजर्स को फायदा पहुॅंचता है जिनका डाटा पूरी तरह से खत्म हो जाता है लेकिन उसके बाद भी उन्हें इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। इस स्थिति में नया रिचार्ज कराने की बजाय जियो ग्राहकों को पास इमरजेंसी डाटा लोन की सुविधा मौजूद रहती है जिसमें वह 1GB से लेकर 5GB तक इंटरनेट डाटा बिना किसी शुल्क के यूज़ कर सकते हैं। यह सर्विस ‘Recharge Now and Pay Later’ की तर्ज पर काम करती है जिसमें लोन लिए गए डाटा का खर्च बाद में चुकाया जा सकता है।

ऐसे मिलेगा 5GB data

1) सबसे पहले फोन में MyJio App को ओपन करें और वहां टॉप लेफ्ट में मौजूद menu ऑप्शन पर जाएं

2) यहां mobile services का बटन नज़र आएगा इसपर क्लिक करें

3) मोबाइल सर्विसेज के अंदर Emergency Data Loan ऑप्शन होगा, इसे सलेक्ट करें

4) यहां ‘Proceed’ पर टैप करने के बाद ‘Get emergency data’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

5) ‘Activate now’ बटन दबाते ही इमरजेंसी डाटा आपके फोन नंबर पर क्रेडिट हो जाएगा

प्रत्येक Jio prepaid कस्टमर कंपनी की इस सर्विस का लाभ उठा सकता है। गौरतलब है कि एक बार के इमरजेंसी डाटा लोन में मिलने वाली 1 जीबी डाटा अगर कम पड़ जाता है तो यूजर फिर से उपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर 1 जीबी डाटा और ले सकते हैं। इस तरह से जियो अपने ग्राहकों को कुल 5 जीबी डाटा प्रदान करती है। यहां 1जीबी डाटा पैक की कीमत 11 रुपये तय की गई है और जियो यूजर्स एक बार में अधिकतम 55 रुपये की कीमत वाला 5जीबी डाटा उधार ले सकते हैं, जिनका भुगतान बाद में किया जा सकता है।