जियो सेलिब्रेशन पैक में मिल रहा है 10जीबी 4जी डाटा फ्री, जानें कैसे लें लाभ

Join Us icon
5 reliance jio achievements mukesh ambani chairman

जहां पहले सिर्फ कॉलिंग पैक की बाते होती थी वहीं रिलायंस जियो के आने के बाद से पूरा इंडिया 4जी—4जी कर रहा है। हालांकि इसमें कोई शक नहीं कि कई लोग स्लो इंटरनेट की शिकायत करते नजर आते हैं लेकिन इस बात को भी मानेंगे कि जितना डाटा रिलायंस जियो देता है उतना डाटा शायद की कोई दूसरा आॅपरे​टर देता हो। हर मौके पर कंपनी कुछ न कुछ अ​तिरिक्त डाटा यूजर्स को देती है। अभी सितंबर में कंपनी ने अपना दो साल भारत में पूरा किया है इस उपलक्ष में फिर से यूजर्स को 10जीबी का अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है। 4,000 एमएएच बैटरी और बेज़ल लेस ​डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है सैमसंग गैलेक्सी एस10

कंपनी ने इसे जियो सेलिब्रेशन पैक का नाम दिया है जिसके तहत यूजर्स को यह बेनिफिट दिया जा रहा है। जियो द्वारा यह 10जीबी एक साथ नहीं दिया जा रहा है बल्कि कंपनी इसे 5 दिनों के लिए दे रही है जिसमें आप हर रोज 2जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। परंतु आपको बता दूं कि यह आॅफर हर किसी को नहीं मिल रहा है। हमें भी दो जियो नंबर में सिर्फ एक को ही मिला। हालांकि खास बात यह कही जा सकती है कि यह आॅफर 49 रुपये मासिक पैक वाले जियो पर मिला जो कि बहुत ही खास कहा जा सकता है। 5जी में ओपो ने मारी बाजी, दिखाया पहला 5जी फोन

यदि आपको यह डाटा लाभ मिल गया है तो ठीक है अन्यथा आप माई जियो ऐप से जाकर इसे चेक कर सकते हैं। इसके लिए यदि आपने अपने फोन में ​माई जियो ऐप डाउनलोड किया है तो ठीक है अन्यथा पहले गूगल प्ले स्टोर से जाकर इस ऐप को इंस्टॉल करें।

इसके बाद अपने नंबर से लॉगिन करें। यहां दाईं ओर उपर में मेन्यू का आॅप्शन आएगा। इसमें आपको माई प्लान में जाना है। यहीं आपके एक्सट्रा डाटा का सूचना मिलेगा। यदि यहां सूचना नहीं है तो शायद आपको नहीं मिला है।

गौरतलब है कि कंपनी ने दिवाली के दौरान जियोफोन फेस्टिवल आॅफर शुरू किया है जिसमें काफी कम कीमत पर जियोफोन को लिया जा सकता है। इसके साथ ही कपंनी प्रीपेड प्लान आॅफर भी दे रही है। पूरा प्लान जानने के लिए यहां क्लिक करें।