Reliance AGM 2023: Jio AirFiber, Jio SmartHome और Jio 6G से लेकर हुईं ये बड़ी घोषणाएं

Join Us icon

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 28 अगस्त को अपनी वार्षिक आम बैठक (एजीएम) की, जहां कंपनी ने जियो एयरफाइबर रिलीज की तारीख, जियो होम राउटर, जियो होम ऐप और जियोहोम सेट टॉप बॉक्स सहित जियो स्मार्टहोम सर्विसेस के बारे में घोषणएं की। हालांकि, इस दौरान जियो 5G फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसके बारे में काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रहीं थीं। आइए आगे एक नजर डालते हैं Reliance AGM 2023 में Jio की बड़ी घोषणाओं के बारे में…

1. Jio AirFiber

कंपनी का कहना है कि जियो फाइबर ब्रॉडबैंड लगभग 10 मिलियन घरों को जोड़ता है लेकिन एयरफाइबर के साथ कंपनी का लक्ष्य 200 मिलियन घरों को कनेक्ट करना है। यह पूरे घर में वाईफाई प्रसारित करने के लिए एक हॉटस्पॉट डिवाइस है। इस सर्विस की घोषणा पिछले साल की एजीएम में की गई थी और इस बार, कंपनी ने खुलासा किया कि Jio AirFiber 19 सितंबर से बेचा जाएगा।

2. Jio SmartHome services

मुकेश अंबानी ने जियो स्‍मार्ट होम सर्विस के लॉन्च का भी ऐलान किया है। अंबानी का कहना है कि एक ऐप से सभी जियो डिवाइस को चलाया जा सकेगा। अगर आपके घर में कई तरह की जियो डिवाइस और सर्विस का इस्तेमाल किया जाता है, तो आपको इन डिवाइस को कंट्रोल करने के लिए अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं होगी।
Jio Home ऐप आपको स्मार्ट अलार्म, स्मार्ट गीज़र, स्मार्ट पंखे आदि के रूप में स्मार्ट होम ऑटोमेशन को सक्षम करने की सुविधा भी देगा।

3. Jio Set-up box

जियो ने एक नया जियो राउटर और सेटअप बॉक्स का ऐलान किया है। इसमें स्मार्टफोन को गेमपैड के तौर पर कनेक्ट करने की सुविधा दी जाएगी। माना जा रहा है कि यह यह एक तरह का गेटवे होगा, जो टीवी चैनल, कंटेंट स्ट्रीमिंग और बड़े स्क्रीन वाले गेमिंग ऐप, डिजिटल ऐप्स का एक्सेस दिया जाएगा। वहीं, जियो होम राउटर आपको लोकल एरिया नेटवर्क में वाईफाई ट्रैफिक को मैनेज करने में मदद करेगा। इसलिए, वे JioFiber और Jio AirFiber इंटरनेट सेवाओं पर निर्भर हैं।

आप इसे Jio eRemote का उपयोग करके ऑपरेट कर पाएंगे, जिससे आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके टीवी को ऑपरेट कर सकते हैं। इसी तरह आप अपने स्मार्टफोन को गेमपैड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. New JioCinema features

कंपनी ने यह भी बताया कि JioCinema को जल्द ही मल्टी-वीडियो, PiP और विभिन्न भारतीय भाषाओं के लिए बहुभाषी सपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा।

5. Jio AI

cropped-Jio.jpg

मीटिंग के दौरान कहा गया कि कंपनी हर जगह हर किसी के लिए एआई का वादा करती है। रिलायंस भारत-विशिष्ट AI मॉडल और AI-संचालित समाधान विकसित करने की योजना बना रहा है। यह 2,000 मेगावाट तक एआई-तैयार कंप्यूटिंग क्षमता भी तैयार करेगा।

6. Jio 6G

6g internet speed 100 times faster than 5g network

कंपनी की 46वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा है कि पूरी दुनिया में सबसे पहले 6जी नेटवर्क तैयार करने वाली कंपनियों में Jio platforms का भी नाम शामिल होगा। उनके अनुसार अब रिलायंस जियो पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन चुकी है तथा कंपनी का मौजूदा Jio True 5G नेटवर्क 100 प्रतिशत इन हाउस टेक्नोलॉजी पर बना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here