Redmi K70 Ultra और Xiaomi Mix Flip की रैम और स्टोरेज ऑप्शन आए सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
redmi-k70-ultra-xiaomi-mix-flip-ram-storage-option-leaked

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी इसी महीने होम मार्केट चीन में Redmi K70 Ultra लॉन्च कर सकती है। हालांकि लॉन्च डेट सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी अगले हफ्ते इसके पेश होने की तारीख शेयर कर सकती है। वहीं, आधिकारिक घोषणा से पहले नए लीक में डिवाइस के स्टोरेज और रैम की जानकारी मिली है। इसके साथ ही Xiaomi Mix Flip के वैरियंट के बारे में बताया गया है। जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi K70 Ultra रैम और स्टोरेज (लीक)

लीक के अनुसार मॉडल नंबर 2407FRK8EC वाला आगामी Xiaomi फोन चार स्टोरेज में उपलब्ध हो सकता है। जिसमें 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 1टीबी स्टोरेज आ सकते हैं। बता दें कि 2407FRK8EC मॉडल नंबर Redmi K70 Ultra से संबंध रखता है।

Redmi K70 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: रिपोर्ट्स में सामने आया है कि Redmi K70 Ultra में OLED पैनल मिल सकता है। जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
  • चिपसेट: फोन में डेडिकेटेड X7 ग्राफिक्स चिप और MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट लगाया जा सकता है।
  • स्टोरेज और रैम: फोन में LPDDR5x रैम और UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज तकनीक दी जा सकती है।
  • बैटरी: इसमें 120W फास्ट चार्जिंग और 5,500mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा दिया जा सकता है।
  • अन्य: Redmi K70 Ultra में मेटल फ्रेम और पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग दी जा सकती है।

Xiaomi Mix Flip रैम और स्टोरेज (लीक)

लीक में बताया गया है कि Xiaomi Mix Flip का मॉडल नंबर 2405CPX3DC है। यह मोबाइल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज, 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 1टीबी  इंटरनल स्टोरेज जैसे चार ऑप्शन में आ सकता है।

Xiaomi Mix Flip के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • शाओमी मिक्स फ्लिप में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिप और लगभग 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।
  • फोन के बैक पैनल पर OIS तकनीक के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 60 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV60A टेलीफोटो कैमरा लगाया जा सकता है।
  • बैटरी चार्जिंग के मामले में मोबाइल में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।



Xiaomi Mix Flip Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 12 GB RAM
Phone Status: Rumoured

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here