Redmi K70 Ultra के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस गीकबेंच लिस्टिंग में आए सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
redmi-k70-ultra-geekbench-listing-specifications

शाओमी की सब ब्रांड रेडमी अपनी K70 सीरीज का विस्तार कर रही है। इसमें नया मॉडल Redmi K70 Ultra लॉन्च होने वाला है। ब्रांड ने इसके लिए टीजर भी जारी किया है। हालांकि अभी पेश होने की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन डिवाइस इसी महीने आ सकता है। वहीं, मार्केट में एंट्री से पहले रेडमी के70 अल्ट्रा बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ स्पॉट हुआ हैं। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।

Redmi K70 Ultra गीकबेंच लिस्टिंग

  • गीकबेंच लिस्टिंग में नया स्मार्टफोन 2407FRK8EC मॉडल नंबर के साथ सामने आया है। यह मॉडल नंबर पहले IMEI डेटाबेस पर देखा गया था जिससे Redmi K70 Ultra के नाम की पुष्टि होती है।
  • आगामी Redmi K70 Ultra स्मार्टफोन ने गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 2218 अंक और मल्टी-कोर टेस्ट में 7457 अंक प्राप्त किए हैं।
  • डिवाइस में Rothko मदरबोर्ड के साथ ऑक्टा-कोर SoC मिलने की बात सामने आई है। यह 3.4GHz की पीक क्लॉक स्पीड और Mali-G720-Immortalis MC12 GPU के साथ आ सकता है।
  • ऊपर बताई गई डिटेल से लगता है कि फोन में 4nm प्रक्रिया पर बने MediaTek Dimensity 9300+ चिपसेट की पेशकश हो सकती है।
  • पावरफुल प्रोसेसर के साथ फोन में करीब 16GB तक रैम दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें एंड्राइड 14 ओएस होने का पता चला है।

Redmi K70 Ultra के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

Redmi K70 Ultra

  • ब्रांड ने टीजर के माध्यम से कंफर्म किया है कि नया रेडमी के70 अल्ट्रा पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • 3सी सर्टिफिकेशन लिस्टिंग के अनुसार डिवाइस में 120वॉट फास्ट चार्जिंग मिलने की बात सामने आई है। जबकि पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
  • गीकबेंच लिस्टिंग में स्मार्टफोन को 16GB तक रैम के साथ दिखाया गया है। जबकि संभावित तौर पर यह डिवाइस 24जीबी तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है।
  • फोन के डिस्प्ले साइज का अभी पता नहीं चला है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here