Redmi K60 Ultra हुआ चीन में लॉन्च, इसमें है 24GB रैम, 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी

Join Us icon
Highlights

  • Redmi K60 Ultra को पांच स्टोरेज में एंट्री मिली है।
  • टॉप मॉडल 24GB रैम के साथ पेश किया गया है।
  • इसमें Dimensity 9200+ चिपसेट मिलता है।

Xiaomi ने चीन में आयोजित इवेंट के दौरान अपने Redmi K60 Ultra (Redmi K60 Extreme Edition) फोन को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ कंपनी Xiaomi Mix Fold 3, Pad 6 Max और Band 8 Pro भी लेकर आई है। रेडमी के60 अल्ट्रा कई तगड़े फीचर्स और स्पेक्स से लैस है। आप आगे के पोस्ट में स्पेसिफिकेशंस और प्राइस की डिटेल पढ़ सकते हैं।

रेडमी के60 अल्ट्रा की कीमत

Redmi K60 Ultra को चीन में पांच स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री मिली है।

  • फोन के 12GB रैम +256GB वैरिएंट की कीमत CNY 2599 यानी लगभग 30,000 रुपये है।
  • इसके 16GB रैम +256GB मॉडल की कीमत CNY 2799 करीब 32,000 रुपये है।
  • स्मार्टफोन के 16GB रैम + 512GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत CNY 2,999 यानी करीब 34,500 रुपये है।
  • मोबाइल का 16GB रैम +512GB स्टोरेज CNY 2999 करीब 34,500 रुपये का है।
  • डिवाइस के टॉप मॉडल 24GB रैम +1TB मॉडल की कीमत CNY 3599 करीब 41,200 रुपये है।
  • रेडमी के60 अल्ट्रा के लिए ग्रीन, ब्लैक और वाइट कलर उपलब्ध हैं। इसकी सेल 16 अगस्त से शुरू होगी।

रेडमी के60 अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: फोन में यूजर्स को 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 2712×1220 का पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • चिपसेट: इस तगड़े मोबाइल फोन में Mediatek Dimensity 9200+ चिपसेट मिलता है। इसके साथ X7 डिस्प्ले चिप दी गई है।
  • मेमोरी: स्टोरेज के मामले में स्मार्टफोन 24GB तक LPDDR5X रैम +1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
  • कैमरा: फोन को ट्रिपल कैमरा से लैस रखा गया है। इसमें 50MP का IMX800 प्राइमरी कैमरा लेंस, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 2MP मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का Sony IMX596 लेंस लगाया गया है।
  • बैटरी: फोन खास 5,000mAh बैटरी से लैस है इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से मिनटों में फोन चार्ज हो सकता है।
  • वजन और डायमेंशन: डिवाइस 162.15×75.7×8.49mm और 204 ग्राम का है।
  • अन्य: स्मार्टफोन में डुअल सिम 5G, ब्लूटूथ 5.3, वाईफाई 7 सपोर्ट, पानी और धूल से बचाव के लिए IP68 रेटिंग भी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here