ये हैं रेडमी के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन

Redmi वैल्यू फ़ॉर मनी और फीचरप्रूफ स्मार्टफोन के चलते इंडियन मार्केट में काफी पॉपुलर ब्रांड है।

Join Us icon

Redmi 5G Smartphone : भारत में रिलायंस जियो और एयरटेल की 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है। फ़िलहाल दोनों टेलीकॉम कंपनियां कुछ ही शहरों में 5G की सुविधा दे रहे हैं। इसके साथ ही कंपनियाँ अपने 5G नेटवर्क को दुरुस्थ करने और दूसरे शहरों में 5G की सुविधा शुरू करने को लेकर लगातार काम कर रही हैं। 5G को लेकर टेलीकॉम कंपनियों का दावा है कि इसमें यूज़र्स को 4G की तुलना में 100 गुना फ़ास्ट डाटा स्पीड मिलेगी। अगर आप भी 5G नेटवर्क में अपग्रेड होने के लिए नया स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और मार्केट में मौजूद 5G स्मार्टफ़ोन में से किसी एक को चुनने को लेकर कश्मकश में हैं तो हम आपकी उलझन को कम करने वाले हैं।

भारत में Xiaomi का सब-ब्रांड Redmi खूब लोकप्रिय है। इंडियन स्मार्टफ़ोन मार्केट में यूज़र्स के बीच में रेडमी ब्रांड काफ़ी मज़बूत स्थिति में है। इसका प्रमुख कारण रेडमी के स्मार्टफ़ोन वैल्यू फ़ॉर मनी और फीचरप्रूफ हैं। इसके साथ ही कम बजट में भी रेडमी के कई स्मार्टफ़ोन आज मार्केट में मौजूद हैं। आज हम आपको Redmi के 5G स्मार्टफ़ोन के बारे में बता रहे हैं, जिनकी क़ीमत 20,000 रुपये तक है।

Redmi 5G Smartphone List

  • Redmi Note 11 Pro+ 5G
  • Redmi 11 Prime 5G
  • Redmi Note 11T 5G
  • Redmi Note 10T 5G

Redmi 5G Smartphone | रेडमी 5G स्मार्टफोन

Redmi Note 11 Pro+ 5G

कीमत : 19,999 रुपये

108MP Camera phone Redmi Note 11 Pro Plus 5G launched with 120W Charging specs price

Redmi Note 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ़्रेश रेट 120Hz है। रेडमी के इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। कैमरा सेंसर की बात करें तो इस फ़ोन में 108MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फ़ोन में क्वार्ड रियर कैमरा दिया गया है। इस फ़ोन में 16MP का फ़्रंट कैमरा दिया गया है। यह फ़ोन एंड्रॉयड 12 पर रन करता है। फ़ोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

91Mobile Review Link

Redmi 11 Prime 5G

कीमत : 13,999 रुपये

50 megapixel camera phone redmi 11 prime 5g launched in india check price specifications sale offer deals details

Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन में 6.58-इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजलूशन 2040 × 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर और ग्राफिक्स ड्यूटी के लिए Mali G57 GPU दिया गया है। यह Android 12 पर रन करता है। Redmi 11 Prime में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रेडमी के इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।

91Mobiles Review Link

Redmi Note 11T 5G

कीमत : 15,999 रुपये

Xiaomi Redmi Note 11T 5G Phone launched in India know specs Price sale offer

Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश 90Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। रेडमी Note 11T 5G स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर पर रन करता है। शाओमी का यह फोन Android 11 पर आता है। फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Note 11T 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है।

91Mobiles Review Link

Redmi Note 10T 5G

कीमत : 14,999 रुपये

5G Phone under 15000

Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन में 6.5-इंच का FHD+ Dot डि्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है। यह फोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 कस्टम स्किन पर रन करता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग दी गई है। फोन में 48MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

91Mobiles Review Link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here