सस्ते वाला Redmi 14C 5G फोन हो रहा है लॉन्च के लिए तैयार, डिटेल्स आई सामने

Join Us icon
redmi 12 launch date in india 1 august
Redmi 12

दिसंबर 2023 में रेडमी ने इंडिया में अपना लो बजट सस्ता स्मार्टफोन Redmi 13C 5G लॉन्च किया था जो ​इन दिनों सिर्फ 10,499 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस मोबाइल के अपग्रेडेड वर्जन पर काम शुरू कर चुकी है जिसे Redmi 14C 5G नाम से लॉन्च किया जाएगा। इस रेडमी 5जी फोन को IMEI database पर स्पॉट किया गया है जिसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi 14C 5G

रेडमी 14सी 5जी फोन को आईएमईआई डाटाबेस में टेक वेबसाइट गिज़मोचाइना ने देखा है। यहां मोबाइल के चार मॉडल नंबर सामने आए हैं जिनमें “2411DRN47G“, “2411DRN47R“, “2411DRN47I” और “2411DRN47C“ शामिल हैं। बता दें कि तीसरा वाला मॉडल भारतीय बाजार का है जिसके नंबर में मौजूद ‘I’ India को दर्शाता है। यानी यह कहना गलत नहीं होगा कि Redmi 14C 5G फोन भारत में भी उपलब्ध होगा। बहरहाल अभी इस फोन की इतनी ही डिटेल सामने आई है। अन्य जानकारियां मिलते ही पाठकों को सूचित किया जाएगा।

Redmi 13C

Redmi 13C 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

कीमत

रेडमी 13सी 5जी फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 4जीबी रैम का रेट 10,499 रुपये है। इसी तरह 6जीबी रैम मॉडल का प्राइस 11,999 रुपये है तथा सबसे बड़े 8जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। इस सस्ते रेडमी फोन को Startrail Silver, Startrail Green और Starlight black कलर में खरीदा जा सकता है

स्क्रीन

Redmi 13C 5G फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सेंपलिंग रेट और 600nits ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस रेडमी फोन को TÜV flicker-free certification और low blue light certification प्राप्त है।

प्रोसेसर

रेडमी 13सी 5जी फोन को 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने MediaTek Dimensity 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। इस 8 कोर प्रोसेसर में 2.2GHz क्लॉक स्पीड वाले 2 कोर्टेक्स-ए74 कोर तथा 2.0GHz क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर्टेक्स-ए55 कोर दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल माली-जी57 एमसी2 जीपीयू सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13सी 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 1/2.76” सेंसर साईज़ वाला 50MP AI मेन सेंसर दिया गया है जो 0.612μm पिक्सल सपोर्ट करता है तथा एफ/1.8 अपर्चर पर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

रैम मैमोरी

Redmi 13C 5G फोन इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है। दूसरा वेरिएंट 6GB रैम के साथ 128GB मैमोरी सपोर्ट करता है। वहीं सबसे बड़े वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल 8GB Virtual RAM तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम को डबल कर देता है। वहीं फोन में 1TB तक माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए रेडमी 13सी 5जी फोन में 5,000mAh बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन चार्ज करने के लिए मोबाइल में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। यूजर्स को निराशा हो सकती है कि कंपनी फोन बॉक्स में सिर्फ 10वॉट चार्जर ही साथ दे रही है।

अन्य फीचर्स

रेडमी 13सी 5जी फोन में 7 5G Bands दिए गए हैं। फोन में Dual SIM को लगाया जा सकता है। इसमें Bluetooth 5.3, वाईफाई 5 सहित 3.5mm jack भी मिल जाता है। यह रेडमी फोन स्टार ट्रायल डिजाइन पर बना है जिसकी थिकनेस 8.19एमएम है। फोन को आईपी भी रेटिंग प्राप्त है।

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here