Redmi 13 5G प्राइस रेंज, डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स, इंडिया लॉन्च से पहले ही जानें सबकुछ

Join Us icon

Redmi 13 5G फोन इंडिया लॉन्च पास आ गया है। 9 जुलाई को यह मोबाइल फोन भारतीय बाजार में उतार दिया जाएगा। रेडमी 13 5जी फोन कीमत में सस्ता तथा स्पेसि​फिकेशन्स में शानदार होगा। आगे आप सेल शुरू होने से पहले ही रेडमी 13 5जी की प्राइस रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जान सकते हैं तथा इसकी फोटो देखकर डिजाइन को भी समझ सकते हैं।

Redmi 13 5G इंडिया लॉन्च डेट

रेडमी 13 5जी फोन 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेजन पर भी इस मोबाइल का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है। 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे Redmi 13 5G प्राइस अनाउंस होगा जो इस पेज पर लिस्ट कर दिया जाएगा। फोन की सेल डिटेल्स तथा इसपर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी के लिए 9 जुलाई का इंतजार करना होगा।

Redmi 13 5G का रेट

रेडमी 13 5जी एक लो बजट स्मार्टफोन होगा। ब्रांड की ओर से बता दिया गया है कि इस मोबाइल की कीमत 10 हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये के बीच रखी जाएगी। वहीं उम्मीद की जा सकती है कि ऑफर्स व डील्स के साथ Redmi 13 5G का इफेक्टिव प्राइस 10,000 रुपये से कम भी पड़ सकता है।

Redmi 13 5G का डिजाइन

Redmi 13 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

रेडमी 13 5जी फोन को Crystal Glass Design पर लॉन्च किया जाएगा। इसमें फ्लैट पैनल वाली स्क्रीन दी जाएगी जो पंच-होल स्टाइल पर बनी होगी। इसपर 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश मिलने की उम्मीद है। वहीं डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की लेयर लगी होगी। स्क्रीन साईज़ 6.6 इंच से बड़ा होने की उम्मीद है।

प्रोसेसर

रेडमी 13 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हो है जो HyperOS के साथ मिलकर करेगा। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह चिपसेट LPDDR4x तथा LPDDR5 RAM सपोर्ट कर सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP super-clear मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 2MP macro लेंस भी मिल सकता है। वहीं Redmi 13 5G 13MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

बैटरी

Redmi 13 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5030mAh Battery दी गई है। फुल चार्ज के बाद नॉर्मल यूज में यह बैटरी तकरीबन 2 सप्ताह से ज्यादा का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए रेडमी 13 5जी फोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Redmi 13 5G के कंपटीशन

फिलहाल रेडमी 13 5जी फोन की कीमत सामने नहीं आई है। लेकिन प्राइस रेज को देखते हुए कहा जा सकता है कि Vivo T3 Lite, realme NARZO 70x और iQOO Z9 Lite सहित Redmi 13C जैसे स्मार्टफोन Redmi 13 5G फोन के सामने चुनौती पेश कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here