सस्ता रेडमी बिक रहा है और भी सस्ता! यहां देखें Redmi 12 पर मिल रहे ऑफर्स और डील

सस्ते मोबाइल फोंस की बात आती है तो अधिकांश लोग रेडमी पर भरोसा जताते हैं। इस ब्रांड ने लो बजट सेग्मेंट को अपना हथियार बनाकर लंबे समय तक इंडियन स्मार्टफोन मार्केट पर राज किया है। हाल ही में लॉन्च हुआ Redmi 12 भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। त्यौहार के मौसम में इस सस्ते मोबाइल फोन पर भी खूब ऑफर्स व डील्स आ रही है। रेडमी 12 को अच्छे बेनिफिट्स व डिस्काउंट के साथ कहां-कहां से खरीदा जा सकता है, यह सारी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi 12 प्राइस

रेडमी 12 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन में बेस वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी मैमोरी सपोर्ट करता है। बता दें कि इस फोन को Jade Black, Moonstone Silver और Pastel Blue कलर में खरीदा जा सकता है।

मैमोरी वेरिएंट्स लॉन्च प्राइस सेल प्राइस
4GB RAM + 128GB Storage ₹9,999 ₹9,499
6GB RAM + 128GB Storage ₹11,499 ₹11,499

Redmi 12 ऑफर्स व डील

कंपनी वेबसाइट पर ऑफर

वेबसाइट से खरीदने के लिए क्लिक करें – Redmi 12 Website

फ्लिपकार्ट पर ऑफर

फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए क्लिक करें – Redmi 12 Flipkart

अमेजन पर ऑफर

अमेजन से खरीदने के लिए क्लिक करें – Redmi 12 Amazon

Redmi 12 स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स Redmi 12
स्क्रीन 6.79″ FHD+ 90Hz Punch-Hole
प्रोसेसर MediaTek Helio G88
मैमोरी 12GB RAM (6GB + 6GB RAM)
कैमरा 50MP Triple Rear Camera
बैटरी 18W 5,000mAh Battery

स्क्रीन

रेडमी 12 4जी फोन 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.79 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल एलसीडी स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह डिस्प्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है तथा यहां पर भी कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मिलती है।

प्रोसेसर

Redmi 12 एंड्रॉयड 13 आधारित मीयूआई 14 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 12नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक हीलियो जी88 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी

रेडमी 12 में 6जीबी वचुर्अल रैम तकनीक मिलती है। यह टेक्नोलॉजी फोन की इंटरनल 6जीबी रैम के साथ मिलकर उसे 12जीबी तक बढ़ा देती है। वहीं फोन में 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे मैमोरी कार्ड के जरिये 1टीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा

रेडमी 12 4जी फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi 12 एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

बैटरी

रेडमी 12 मोबाइल फोन की बात करें तो इसे भी 5,000एमएएच की तगड़ी बैटरी से लैस किया गया है। वहीं फोन बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।