Realme X2 Pro स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज पर भी होगा लॉन्च, कीमत होगी 27,999 रुपये

Join Us icon
Realme X3 SuperZoom Edition listed on nbtc specs price leaked

Realme ने पिछले हफ्ते ही भारतीय बाजार में अपनी ‘रियलमी एक्स’ सीरीज़ को बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Realme X2 लॉन्च किया है। यह डिवाईस X Series का चौथा स्मार्टफोन है जो साल 2019 में भारतीय मोबाइल बाजार में लॉन्च हुआ रियलमी ब्रांड का 12वां स्मार्टफोन है। Realme X2 से पहले कंपनी ने नवंबर महीने में Realme X2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था जो 29,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने घोषणा कर दी है कि कंपनी Realme X2 Pro का एक और नया वेरिएंट लॉन्च करने जा रही है जिसमें 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।

Realme X2 Pro के नए वेरिएंट की घोषणा माधव सेठ ने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये दी है। माधव ने बताया है कि कंपनी Realme X2 Pro का 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला नया वेरिएंट ला रही है और यह वेरिएंट इंडियन मार्केट में 27,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। सीईओ ने हालांकि यह नहीं बताया है कि यह 6जीबी रैम वेरिएंट किस तारीख से बाजार में एंट्री लेगा। लिहाजा Realme X2 Pro के नए वेरिएंट की सेल के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।

Realme X2 Pro के मौजूदा वेरिएंट्स की बात करें तो यह इंडिया में दो वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन के सबसे छोटे वेरिएंट में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज दी गई है जो 29,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं Realme X2 Pro का दूसरा व सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस वेरिएंट को 33,99 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। ये दोनोें वेरिएंट व्हाइट और ब्लू कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।

Realme X2 Pro

फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले सपोर्ट करता है। फोन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Realme X2 Pro में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट पर रन करता है।

realme-x2-pro-new-varient-6gb-ram-64gb-storage-price-27999-rupee-india-launch

Realme X2 Pro स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP GW1 प्राइमरी सेंसर, 13MP टेलीफोटो लेंस के साथ ही 20x हाइब्रिड जूम सपॉर्ट, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 115-डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू है जो कि 2.5mm मैक्रो शॉट्स ले सकेगा। इसके अलावा यह फोन 4K 60fps वीडियो और 960fps स्लो-मोशन रिकॉर्ड करने में सक्षम है। वहीं, वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme X2 Pro में 50 वॉट सुपर वूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट वाली 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here