Realme X2 स्मार्टफोन 17 दिसंबर को हो रहा है इंडिया में लॉन्च, जानें Realme XT से कितना है अलग

Join Us icon
5 best features of realme x2 smartphone specifications snapdragon 730g chipset 64mp camera battery 8gb ram price sale

Realme घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपना नया डिवाईस Realme X2 लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन सितंबर महीने में लॉन्च हुए Realme XT का ही अपग्रेडेड वर्ज़न होगा जिसकी जानकारी कंपनी ने दो महीने पहले ही दे दी थी। उस वक्त कंपनी ने इस फोन का नाम Realme XT 730G बताया था जिसे अब Realme X2 नाम से टीज़ किया जा रहा है। Realme XT स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च हुआ पहला रियलमी फोन था जो 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं Realme X2 स्मार्टफोन भी 64MP कैमरे के साथ ही दस्तक देगा इन दोनों स्मार्टफोन की लुक हूबहू होगी, लेकिन कुछ ऐसी बातें हैं जो Realme X2 और Realme XT को एक-दूसरे से बेहद अलग बनाती है। आगे आप यही जान पाएंगे कि क्यों और कितना अलग हैं ये दोनों स्मार्टफोन।

प्रोसेसर

Realme XT स्मार्टफोन को कंपनी द्वारा इंडिया में एंडरॉयड 9 पाई आधारित कलर ओएस 6 पर पेश किया गया था जो 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 10एनएम तकनीक पर बने क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 712 एआईई चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Realme XT में एड्रेनो 616 जीपीयू और साथ ही गेम बूस्ट 2.0 तकनीक तकनीक भी मौजूद है। लेकिन Realme X2 को क्वॉलकॉम के ही स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा जो 10एनएम तकनीक पर बने प्रोसेसर पर रन करेगा।

Realme X2 india launch 17 december know difference between Realme XT specs chipset battery

बैटरी

Realme XT को कंपनी की ओर से 4,000एमएएच की बैटरी पर लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस है। Realme XT 20वॉट चार्जर सपोर्ट करता है जिसे यूएसबी टाईप-सी से चार्ज किया जा सकता है। वहीं Realme X2 में भी 4,000एमएएच की बैटरी देखने को मिलेगी लेकिन इस फोन को रियलमी द्वारा 30वॉट VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जाएगा। यानि Realme X2 स्मार्टफोन Realme XT की तुलना में ज्यादा तेजी से चार्ज होगा।

रैम व स्टोरेज

Realme XT को भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन को बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसके साथ ही दूसरे वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी और सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। वहीं Realme X2 से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार रियलमी की ओर से इस स्मार्टफोन के सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। वहीं Realme XT 730G के अन्स वेरिएंट्स में भी अधिक स्टोरेज दिए जाने की उम्मीद की जा रही है।

कैमरा सेग्मेंट

Realme X2 का कैमरा सेग्मेंट Realme XT जैसा ही होगा। इस फोन में Samsung ISOCELL Bright GW1 तकनीक का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है। फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Realme XT 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सपोर्ट करता है। रियर पैनल पर ही 2-मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए Realme XT 16-मेगापिक्सल का Sony IMX471 फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। लेकिन Realme X2 यह सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का बताया गया है।

Realme X2 india launch 17 december know difference between Realme XT specs chipset battery

बता दें कि 17 दिसंबर को Realme X2 स्मार्टफोन के साथ ही Realme एयरपॉड भी भारतीय बाजार में उतारेगी। ये एयरपॉड ब्रांड के पहले ट्रू वायरलेस ईयरफोन होंगे। वहीं Realme X2 की बात करें तो उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 17,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम देखने को मिल सकती है। Realme X2 को लेकर यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 64जीबी/128 जीबी मैमोरी वेरिएंट पर भी लॉन्च किया जा सकता है। बहरहाल Realme X2 की पुख्ता स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा 17 दिसंबर को हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here