Realme V23i 5G हुआ लॉन्च, जानें इस सस्ते 5जी फोन का प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
Realme V23i 5G phone launched know price features specifications details
Highlights

  • Realme V23i 5G चीन में लॉन्च हुआ है।
  • इस फोन में 4जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज दी गई है।
  • रियलमी वी23आई 5जी फोन MediaTek Dimensity 700 चिपसेट पर काम करता है।
  • Realme V23i 5G Price 16 हजार के करीब है।

Realme V23i Launch: रियलमी कंपनी ने टेक मंच पर अपनी ‘वी’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन रियलमी वी23आई लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड बजट मोबाइल फोन है जो 4GB RAM, MediaTek Dimensity 700 चिपसेट और 10W 5,000mAh Battery जैसी स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। फिलहाल यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हुआ है जो आने वाले दिनों में अन्य मार्केट्स में एंट्री ले सकती है। आगे Realme V23i प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

Realme V23i प्राइस

रियलमी वी23आई स्मार्टफोन सिंगल वेरिएंट में ही आया है। चीनी बाजार में इस मोबाइल को 4GB RAM+ 128GB Storage पर लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 1399 युआन है। यह प्राइस भारतीय करंसी अनुसार 16,400 रुपये के करीब है। चाइना में रियलमी वी23आई को Mountain Blue और Jade Black कलर में लॉन्च किया गया है।

Realme V23i 5G phone launched know price features specifications details

Realme V23i स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • 4GB RAM+ 128GB Storage
  • MediaTek Dimensity 700 चिपसेट
  • 13MP + 2MP Rear Camera
  • 10W 5,000mAh Battery

रियलमी वी23आई 1612 x 720 पिक्सल रेज्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। स्क्रीन के तीन किनारे जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। डिस्प्ले में उपरी ओर ठीक बीच में ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है।

Realme V23i 5G Phone एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया गया है। यह रियलमी मोबाइल 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ आया है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है।

Realme V23i 5G phone launched know price features specifications details

फोटोग्राफी के लिए रियलमी वी23आई में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मौजूद है जो 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Realme V23i 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए रियलमी वी23आई 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here