Realme V13 5G 31 मार्च को होगा लॉन्च, इस 5G फोन की कीमत भी होगी बेहद कम

Join Us icon

Realme V13 5G को लेकर कुछ दिन पहले ही लीक आई थी। वहीं आज खबर है कि कंपनी इस फोन को 31 मार्च को लॉन्च करने वाली है। फोन लॉन्च का इन्वाइट पोस्टर एक यूजर ने चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो पर शेयर किया है। पोस्टर पर लॉन्च डेट के साथ ही कुछ स्पेसिफिकेश भी दिए गए हैं। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कंपनी इसे कम रेंज में पेश करने वाली है और यह 5G इनेबल है। लगभग दो महीने पहले कंपनी ने Realme V15 मॉडल को चीन में पेश किया था और अब Realme V13 5G को पेश करने जा रही है।

गौरतलब है कि रियलमी का वी सीरीज फोन खास कर चीन के लिए है और भारत में यह नार्जो नाम से उपलब्ध होता है। जहां तक फोन के लुक की बात है तो यह कुछ हद तक अपने पुराने मॉडल के समान ही है जहां बैक पैनल में आपको क्वाड कैमरा और नीचे फ्लैश देखने को मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Online में फोन होंगे महंगे और Offline की लैटेगी रौनक, जानें क्या है कारण

रियलमी वी13 5जी के स्पेसिफिकेशन

realme-v13-5g-to-launch-on-31-march-with-9hz-refresh-rate-5000-mah-battery-and-256-gb-storage
जैसा कि हमने शुरुआत में ही जानकारी दी है। पोस्टर पर ही फोन के स्पेसिफिकेशन उपलब्ध हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 6.5 इंच की स्क्रीन के साथ पेश कर सकती है जो पंच होल डिसप्ले के साथ होगा। फोन के इमेज में आप साइड पंच होल को देख सकते हैं। इसके अलावा फोन में 90hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Samsung के दो कम रेंज वाले 5G फोन इंडियन साइट पर हुए लिस्ट, जल्द करेंगे एंट्री

जानकारी के अनुसार रियलमी वी13 को कंपनी MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है। वहीं आपको 8 GB रैम के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। इसे भी पढ़ें: Jio का जलवा, 200 रुपए से कम में ये हैं बेस्ट रिचार्ज, जानें फुल डीटेल

फोटोग्राफी को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कुछ दिन पहले जो खबर आई थी उसके अनुसार Realme V13 5G में आपको 64 MP का कैमरा आपको देखने को मिल सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5000 mAh की बैटरी हो सकती है।

रही बात कीमत की तो Realme V13 5G को 15 हजार रुपये से कम के कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

सोर्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here