Realme Note 60 जल्द हो सकता है पेश, गीकबेंच और एनबीटीसी साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon
Realme Note 60 geekbench and nbtc listing

रियलमी अपनी नोट 50 सीरीज के अपग्रेड के तौर पर नोट 60 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस श्रृंखला का Realme Note 60 स्मार्टफोन बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ सामने आया है। इसके साथ डिवाइस को एनबीटीसी सर्टिफिकेशन पर भी जगह मिली है। आइए, आगे दोनों प्लेटफार्म पर देखी गई जानकारी को विस्तार से जानते हैं।

Realme Note 60 एनबीटीसी लिस्टिंग

  • एनबीटीसी सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर डिवाइस मॉडल नंबर RMX3933 के साथ सामने आया है। जिसकी डिटेल आप नीचे इमेज में भी देख सकते हैं।
  • मॉडल नंबर के साथ-साथ डिवाइस का नाम भी लिस्टिंग में साफ देखा जा सकता है।
  • एनबीटीसी साइट पर अन्य किसी स्पेसिफिकेशन की डिटेल नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि Realme Note 60 जल्द लॉन्च हो सकता है।

Realme Note 60 nbtc listing

Realme Note 60 गीकबेंच लिस्टिंग

  • बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी नया रियलमी फोन RMX3933 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
  • रियलमी नोट 60 ने गीकबेंच साइट पर सिंगल-कोर टेस्ट में 432 और मल्टी-कोर टेस्ट में 1341 स्कोर किए हैं।
  • यह 1.82GHz की अधिकतम CPU क्लॉक स्पीड और माली-G57 GPU के साथ Unisoc T612 चिपसेट वाला बताया गया है।
  • लिस्टिंग के अनुसार Realme Note 60 एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होने की बात पता चली है।
  • नए स्मार्टफोन में करीब 6GB रैम दी जा सकती है। हालांकि लॉन्च के वक्त और भी वैरियंट आ सकते हैं।

Realme Note 60 geekbench listing

Realme Note 60 अन्य डिटेल्स

बता दें कि नोट 60 को SIRIM और TUV सहित BIS सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा गया है। इसमें से टीयूवी लिस्टिंग में 5000mAh की बैटरी (4880mAh रेटेड क्षमता) होने की जानकारी मिली है। जबकि अन्य स्पेक्स आने वाले कुछ दिनों में रिवील हो सकते हैं।

realme Note 50 के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: realme Note 50 में 6.74 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले है। इस पर 1600 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है।
  • प्रोसेसर: यह फोन 1.82Ghz पर बेस्ड UNISOC T612 ऑक्टा कोर चिपसेट से लैस है।
  • स्टोरेज: realme Note 50 में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज सहित माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा भी है।
  • कैमरा: मोबाइल में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर वाला रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट लेंस है।
  • बैटरी: realme Note 50 में 5000mAh बड़ी बैटरी और 10वॉट फास्ट चार्जिंग मिलती है।



Best Competitors

See All Competitors

realme Note 50 Price, Launch Date
Expected Price: Rs. N/A
Release Date: (Expected)
Variant: 4 GB RAM / 64 GB internal storage
Phone Status: Upcoming Phone

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here