Realme ने इंडिया में लॉन्च किया बेहद ही पावरफुल GT Neo 3T 5G Phone, देखें खूबियां

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए नया स्मार्टफोन Realme GT Neo 3T 5G लॉन्च किया है। शानदार लुक और पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस रियलमी फोन की सीधी टक्कर OnePlus से देखी जा रही है। रियलमी जीटी नियो 3टी 5जी फोन 120Hz AMOLED Display, 64MP Triple Rear Camera, Snapdragon 870 5G चिपसेट और 80W Superdart Charge के साथ आया है जिसकी फुल डिटेल व प्राइस की जानकारी आगे दी गई है।

Realme GT Neo 3T 5G स्पेसिफिकेशन्स

Realme GT Neo 3T 5G डिस्प्ले

रियलमी जीटी नियो 3टी को कंपनी की ओर से 1080 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन Samsung E4 AMOLED पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 1000हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। यह रियलमी मोबाइल 1300निट्स ब्राइटनेस, 397पीपीआई, और 106 एनटीएससी जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

Realme GT Neo 3T 5G कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी जीटी नियो 3टी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल 4सीएम मैक्रो सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह रियलमी मोबाइल एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Realme GT Neo 3T 5G प्रोसेसर

रियलमी जीटी नियो 3टी एंडरॉयड 12 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 3.0 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 3.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी चिपसेट दिया गया है। यह रियलमी स्मार्टफोन LPDDR4x RAM और UFS 3.1 Storage टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 650 जीपीयू मौजूद है।

Realme GT Neo 3T 5G बैटरी

पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही यह रियलमी मोबाइल फोन तगड़ी बैटरी भी सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 80वॉट सुपरडार्ट चार्ज तकनीक के साथ काम करती है। कंपनी का दावा है कि यह मोबाइल फोन सिर्फ 12 मिनट में ही 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। वहीं स्मार्ट मल्टी आईसी चिप फोन बैटरी को हीट होने बचाती है व ठंडा रखती है।

Realme GT Neo 3T 5G प्राइस

6GB RAM + 128GB Storage = 29,999 रुपये
8GB RAM + 128GB Storage = 31,999 रुपये
8GB RAM + 256GB Storage = 33,999 रुपये

रियलमी जीटी नियो 3टी 5जी फोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसका प्राइस 29,999 रुपये है। फोन का दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 31,999 रुपये तथा सबसे बड़ा वेरिएंट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। Realme GT Neo 3T 5G 23 सितंबर से Dash Yellow, Drifting White और Shade Black कलर में बिकेगा।