Realme GT 6 इंडिया लॉन्च अपने फोन पर ही देखें लाइव, ये रहा लिंक

Join Us icon
realme GT 6T

Realme GT 6 इंडिया लॉन्च डेट 20 जून है। पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए मशहूर ब्रांड की ‘जीटी’ सीरीज के तहत आने वाले इस रियलमी मोबाइल में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया जाएगा। स्टालिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस स्मार्टफोन का लॉन्च आप अपने फोन पर लाइव देख सकते हैं। फोन की लॉन्च डिटेल तथा प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते हैं।

realme GT 6 Launch Live Link :

Realme GT 6 का लॉन्च 20 जून का दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा जिसे उपर दिए गए लिंक के साथ ही कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा ब्रांड के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव देखा जा सकेगा।

Realme GT 6 प्राइस (लीक)

बीते दिनों सामने आए लीक में बताया गया था कि Realme GT 6 39,999 रुपये में लॉन्च होगा। यह फोन के किस वेरिएंट का प्राइस होगा, ये तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस रेट पर 12GB RAM और 256GB मिल सकती है। बहरहाल वास्तविक कीमत के लिए 20 जून तक फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Realme GT 6 स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3
  • 6.78″ 120हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले
  • 50एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 32एमपी सेल्फी कैमरा
  • 120वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • 5,500एमएएच बैटरी

प्रोसेसर : Realme GT 6 स्मार्टफोन में प्रोसेसिंग के लिए Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 दिया जाएगा। 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना यह आक्टाकोर प्रोसेसर 3.0गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है जिसमें Cortex-X4 अल्ट्रा लार्ज कोर शामिल है।

स्क्रीन : रियलमी जीटी 6 को 6.78 इंच की पंच-होल डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8T LTPO AMOLED स्क्रीन दी जा सकती है जिसपर 120Hz रिफ्रेश रेट, 6000nits पिक ब्राइटनेस तथा 2160Hz पीडब्ल्यूएम डिमिंग मिलने की उम्मीद है।

कैमरा : कंपनी ने बता दिया गया है कि फोटोग्राफी के लिए इसके बैक पैनल पर 50MP Sony LYT-808 OIS मेन सेंसर दिया जाएगा। वहीं इसके साथ 8MP IMX355 112° अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस​ मिल सकता है। इसके साथ ही सेल्फी खींचने तथा वीडियो कॉलिंग के लिए realme GT 6 में Sony IMX615 32MP Selfie सेंसर दिया जा सकता है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए realme GT 6 5G फोन को दमदार 5,500mAh battery से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 120W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।

Best Competitors

See All Competitors

realme GT 6 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here