Realme Flash स्मार्टफोन मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग, Snapdragon 888 SoC और 12GB RAM के साथ होगा लॉन्च

Join Us icon
Realme Flash

रियलमी जल्द ही मार्केट में नया दमदार स्मार्टफोन Realme Flash को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Realme Flash स्मार्टफोन के लॉन्च को कंपनी ने हाल में ही टीज किया है। अब एक नई रिपोर्ट में Realme Flash स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक होने का दावा किया जा रहा है। Realme ने अपने टीजर में बताया है कि यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जो वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। Realme का कहना है कि इस स्मार्टफोन में उसने नई वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इसे कंपनी ने MagDart नाम दिया है, जो कि एप्पल के MagSafe की तरह सुनाई पड़ता है। हाल में ही रियलमी के वायरलेस चार्जिंर MagDart के रेंडर सामने आए थे। अब GSMArena ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन Realme Flash को लेकर इंफॉर्मेशन शेयर करते हुए स्पेसिफिकेशन्स और फ़ोटो रिवील किए हैं।

MagDart चार्जिंग और Snapdragon 888 SoC के साथ होगा लॉन्च

Realme Flash

Realme Flash पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन होगा जो मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करेगा। GSMArena ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रियलमी का MagDart चार्ज फोन के पीछे चिपक जाएगा जैसे MagSafe चार्जर मैग्नेट (चुंबक) की मदद से iPhone 12 के पीछे चिपक जाता है। बड़े आकार वाले MagDart चार्जर में फैन भी दिया गया है, जो डिवाइस को हीट होने से बचाता है। रिपोर्ट की माने तो MagDart चार्जर की चार्जिंग स्पीड 15W है। एक बार लॉन्च होने के बाद कंपनी इसकी स्पीड पर बढ़ाने पर काम करेगी।

Realme Flash स्पेसिफिकेशन्स

Realme Flash

Realme Flash की कुछ लीक इमेज से इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी पता चलता है। स्मार्टफोन के “अबाउट फोन” सेक्शन से पता चलता है कि अपकमिंग Realme Flash स्मार्टफोन को कंपनी Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट और 12GB RAM के साथ पेश करेगी। रियलमी का यह फोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करेगा। इसके साथ ही फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गी है। इसके साथ ही रियलमी के इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में कर्व डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi Mi Mix 4 के लॉन्च से पहले सामने आया टैम्पर्ड ग्लास, कर्व डिस्प्ले के साथ होगा लॉन्च

Realme Flash के लॉन्च को कंपनी ऑफिशयली टीज कर चुकी है लेकिन अभी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर टीज करना शुरू कर दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Tecno Pova 2 स्मार्टफोन भारत में 7000mAh बैटरी और MediaTek G85 चिपसेट के साथ इस दिन होगा लॉन्च

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है लेटेस्ट OnePlus Nord 2

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here