सस्ते JioPhone की बादशाहत को चुनौती देने आ रहे Realme के फीचर फोन, होंगे कमाल के फीचर्स

Join Us icon

इंडिया में सबसे कम कीमत में 4G फोन उपलब्ध कराने वाली रिलायंस जियो के JioPhone और JioPhone 2 को चुनौती देने के लिए अब एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए और पहले फीचर फोन को लॉन्च करने की प्लानिंग करती हुई नजर आ रही है। दरअसल, खबर सामने आई है कि Realme अपने नए सब ब्रांड के अंदर एक फीचर फोन को पेश कर सकती है। आपको याद दिला दें कि पिछले हफ्ते ही रियलमी ने अपने नए टेक लाइफ ब्रांड Dizo को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय जानकारी मिली थी कि रियलमी Dizo के अंदर कई सारे स्मार्ट रेंज प्रोडक्ट्स को लॉन्च करेगी। पहले कहा जा रहा था कि Dizo के तहत किसी फोन को लॉन्च नहीं किया जाएगा लेकिन ये सच नहीं है. अब कहा जा रहा है कि Dizo के तहत फोन लॉन्च किए जाएंगे और ये ठीक जियो फोन की तरह होंगे।

DIZO Star 500 और Star 300

दरअसल, DIZO Star 500 और Star 300 फीचर फोन तो चाइना की 3सी सर्टिफिकेशन और FCC सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। सर्टिफिकेशन में फोन के फुल डिजाइन और कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। आइए आगे आपको इन दोनों ही फोन के लुक और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी देते हैं।

dizo

DIZO Star 500 and Star 300 का डिजाइन

सामने आई तस्वीरों के अनुसार DIZO Star 500 में दूसरे फीचर फोन के मुकाबले बड़ी स्क्रीन दिखाई दे रही है। वहीं, स्क्रीन के नीचे फिजिकल कीपैड है। वहीं, फोन डुअल-सिम क्षमता और इसमें डुअल-बैंड 2जी होगी। साथ ही डिवाइस के रियर पर सिंगल कैमरा व ‘DIZO’ की ब्रांडिंग देखने को मिलती है। उम्मीद की जा रही है कि फोन में 1,830mAh की बैटरी और माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट होगा।

दूसरी ओर DIZO Star 300 के डिजाइन की बात करें तो इसमें थोड़ी छोटी स्क्रीन और कीपैड होगा। फोन के बैक में रैक्टेंगुलर मॉड्यूल में सिंगल कैमरा एलईडी फ्लैश लाइट से लैस होगा। इसके अलावा फोन में बड़ा स्क्रीपर ग्रिल होगा, जिससे साफ है कि फोन की म्यूजिक क्वालिटी बेहतर होगी। इसके अलावा फोन डुअल सिम स्लॉट्स, 2G लिमिटेड व 2,500mAh की बैटरी से लैस होगा।

FCC लिस्टिंग में पता लगा है कि यह प्रोडक्शन यूनिट्स हैं और इनका डिजाइन फाइनल है। वहीं, कंपनी इन डिवाइस को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी इन फोन में दिए जाने वाले OS की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, उम्मीद है कि DIZO Star 500 और Star 300 के लिए नया ओएस डिजाइन किया जाएगा।

सोर्स: 12

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here