Realme C61 की जल्द हो सकती है एंट्री, सर्टिफिकेशन पर नजर आया ये आगामी सस्ता फोन

Join Us icon
realme-c61-gcf-certification-phone-may-launch-soon
Highlights

  • Realme C61 RMX3939 मॉडल नंबर के साथ सामने आया है।
  • यह कम कीमत में ग्लोबल और भारत में भी लॉन्च हो सकता है।
  • इसके स्पेसिफिकेशन Realme C63 से मिलते-जुलते हो सकते हैं।

रियलमी इन दिनों अपनी सी सीरीज के विकास पर काम कर रहा है हाल ही में कंपनी ने Realme C63 स्मार्टफोन ग्लोबल तौर पर लॉन्च किया है। जिसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, अब एक और आगामी सस्ता फोन Realme C61 जीसीएफ सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आया है। जिससे इसके जल्द पेश होने की उम्मीद बढ़ गई है। आइए, आगे ताजा लिस्टिंग को विस्तार से जानते हैं।

Realme C61 जीसीएफ लिस्टिंग

  • जीसीएफ लिस्टिंग के अनुसार नया डिवाइस RMX3939 मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है।
  • आप नीचे दी गई सर्टिफिकेशन इमेज में देख सकते हैं कि मोबाइल का नाम Realme C61 भी साफ नजर आ रहा है।
  • बता दें कि इस प्लेटफार्म पर डिवाइस के स्पेसिफिकेशन की डिटेल नहीं है, लेकिन यह संकेत है कि इसे जल्द ही बाजार में एंट्री मिल सकती है।

Realme C61 GCF listing

Realme C63 के स्पेसिफिकेशंस

Realme C61 के स्पेसिफिकेशंस हाल ही में ग्लोबल लॉन्च किए गए Realme C63 से मिलते-जुलते हो सकते हैं। इसलिए आगे आप इसकी डिटेल देख सकते हैं।

  • स्क्रीन: Realme C63 में मोबाइल में 6.74 इंच का HD+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। इस पर 1600 x 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 560निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर: Realme C63 स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए ब्रांड ने UNISOC T612 ऑक्टा-कोर चिपसेट लगाया है। यह 1.8गीगाहर्ट्ज तक की हाई क्लॉक स्पीड पर काम करता है। जबकि ग्राफिक्स के लिए फोन में Mali-G57 GPU दिया गया है।
  • स्टोरेज: रियलमी सी63 स्मार्टफोन 6जीबी रैम और ​8जीबी रैम वाले दो ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इसमें 8GB डायनामिक रैम तकनीक भी मौजूद है जिससे 16GB तक का पावर हासिल किया जा सकता है। इसके साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो Realme C63 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। जिसमें 50MP का प्राइमरी और दूसरा AI लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है।
  • बैटरी: Realme C63 लंबी चलने वाली 5,000mAh बैटरी से लैस है। इसे चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here