Realme C55 इंडिया प्राइस लॉन्च से पहले ही हुआ लीक, 21 मार्च को भारत में एंट्री लेगा यह सस्ता मोबाइल फोन

Join Us icon
Highlights

  • Realme C55 तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हो सकता है।
  • फोन की शुरूआती कीमत 10,000 से थोड़ी अधिक होगी।
  • सबसे बड़े 8जीबी रैम वेरिएंट का दाम 20 हजार से कम होगा।

Realme C55 इंडिया में 21 मार्च को लॉन्च होगा। कंपनी लगातार अपने नए स्मार्टफोन को टीज़ कर रही है तथा इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रही है। वहीं आज बाजार में आने से पहले ही रियलमी सी55 इंडिया प्राइस भी लीक हो गया है। बताया गया है कि यह फोन तीन मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और इसकी शुरूआती कीमत 10,000 रुपये के थोड़ी अधिक होगी।

रियलमी सी55 प्राइस इन इंडिया लीक

टिपस्टर सुधांशू की ओर से रियलमी सी55 की कीमत की जानकारी सामने आई है। बताया गया है कि यह स्मार्टफोन इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। लीक के अनुसार इस बेस मॉडल की कीमत 10 हजार से थोड़ी अधिक होगी।

Realme C55 price in india leaked before 21 march launch

इसी तरह Realme C55 के अन्य दो वेरिएंट 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में एंट्री लेंगे। टिपस्टर का दावा है कि स्मार्टफोन के सबसे बड़े वेरिएंट की कीमत 20,000 रुपये से कम ही रखी जाएगी। उम्मीद कर सकते हैं कि रियलमी सी55 इंडिया प्राइस 11,999 से लेकर 18,999 रुपये के बीच देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें: 15 हजार के बजट वाला Samsung Galaxy F14 5G फोन अगले सप्ताह हो सकता है इंडिया में लॉन्च

रियलमी सी55 लॉन्च इन इंडिया

Realme C55 21 मार्च को भारतीय बाजार में एंट्री लेगा जिसका लॉन्च ईवेंट दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। फोन लॉन्च को कंपनी द्वारा रियलमी इंडिया के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा। इसी तरह ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर भी रियलमी सी55 का प्रोडक्ट पेज बनाया जा चुका है और यहां भी फोन लॉन्च देखा जा सकेगा।

Realme C55 price in india leaked before 21 march launch

रियलमी सी55 की स्पेसिफिकेशन्स

  • 16GB Dynamic RAM
  • 64MP Rear Camera
  • 33W SuperVOOC charging
  • 5,000mAh battery
  • कंपनी की ओर से बताया जा चुका है कि यह स्मार्टफोन 8जीबी डायनॉमिक रैम टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इस तकनीक के जरिये फोन के सबसे बड़े वेरिएंट को 16जीबी रैम की ताकत मिल सकेगी। भारतीय बाजार में यह फोन मीडियाटेक हीलियो जी88 आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।

    Realme C55

    Realme C55 स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी जाएगी जो कंपनी के दावेनुसार फुल चार्ज होने के साथ 27 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने में सक्षम होगी। इस रियलमी फोन में 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली 6.52 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।

    realme C55 Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here