Realme 9 4G भारत में 108MP कैमरा और Snapdragon 680 SOC के साथ होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Realme 9 4G स्मार्टफोन को भारत में 20 हजार रुपये से अधिक की कीमत में पेश किया जा सकता है। यह रियलमी का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा।

Join Us icon

Realme इन दिनों अपने नंबर सीरीज के नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। Realme भारत में Realme 9 4G स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। रियलमी का यह स्मार्टफोन 7 अप्रैल को Realme GT 2 सीरीज के साथ लॉन्च किया जाएगा। Realme ने अपकमिंग स्मार्टफोन के कैमरा और बैक डिजाइन को पहले ही कंफर्म कर दिया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन की कुछ और जानकारी जैसे प्रोसेसर के बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि लॉन्च से पहले रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की Geekbench लिस्टिंग सामने आ गई गई है। Realme 9 4G की गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में लॉन्च से पहले ही जानकारी मिल गई है।

Realme 9 4G गीकबेंच लिस्टिंग

Realme 9 4G स्मार्टफोन को भारत में 20 हजार रुपये से अधिक की कीमत में पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन कैमरा सेंट्रिक होगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108MP Samsung HM6 सेंसर है। Geekbench लिस्टिंग से रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गई है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन का मॉडल नंबर RMX3521 है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि रियलमी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसके चार कोर की स्पीड 2.4GHz और चार कोर की स्पीड 1.9GHz पर क्लॉक की गई है। इसके साथ ही फ़ोन में ग्राफ़िक्स के लिए Adreno 610 GPU दिया जाएगा।

Geekbench की लिस्टिंग से यह भी पता चलता है कि यह फोन 6GB की रैम के साथ पेश किया जा सकता है। संभावना है कि यह फोन 4GB और 8GB के रैम ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। रियलमी का यह फोन 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। गीकबेंच की परफॉर्मेंस टेस्ट में इस फोन ने सिंगल कोर टेस्ट में 380 और मल्टी कोर टेस्ट में 1569 का स्कोर किया है। इसके साथ ही गीकबेंच से यह भी पता चला है कि यह फोन Android 12 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस Realme UI 3.0 पर रन करेगा।

Realme 9 4G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Realme will launch Realme 9 4G in India on 7th April 2022

Realme 9 4G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई लीक रिपोर्ट सामने आ चुके हैं। वहीं कंपनी भी कुछ स्पेसिफिकेशन्स को कंफर्म कर चुकी है। रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। यह कैमरा सेंसर Samsung ISOCELL HM6 108MP है। इसके साथ ही फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और मैक्रो कैमरा लेंस दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Tecno का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Phantom X भारत में जल्द होगा लॉन्च, खूबियां ऐसी की रह जाएंगे दंग

Realme के इस फोन में 90Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। रियलमी के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। रियलमी का यह फ़ोन भारत में 7 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi MIX 5 स्मार्टफोन नहीं होगा लॉन्च, कंपनी का पूरा फोकस Xiaomi MIX FOLD 2 पर, जानें क्या होगा इसमें सबसे खास

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है Asus 8z स्मार्टफोन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here