Realme का तोहफा, 108MP कैमरा और 8GB RAM वाला यह शानदार स्मार्टफोन किया सस्ता, देखें कितना घटा दाम

Join Us icon
Realme 10 5G price features specifications leaked before launch
Realme 9

रियलमी ने इंडियन मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए Realme 9i 5G Phone लॉन्च किया है जो 6GB RAM, 50MP Camera और MediaTek Dimensity 810 5G चिपसेट जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। नया रियलमी 9आई 5जी लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने मार्केट में मौजूद Realme 9 4G Phone के प्राइस में भी कटौती कर दी है। कंपनी ने रियलमी 9 4जी के सभी वेरिएंट्स का प्राइस 1,000 रुपये कम कर दिया है।

Realme 9 4G Price in India

रियलमी इंडिया ने अपने 4G Smartphone Realme 9 की कीमत में सीधे 1,000 रुपये की कटौती है जो फोन के सभी वेरिएंट्स पर आज से ही लागू हो गई है। Realme 9 Price Cut के बाद 17,999 रुपये में बिकने वाला फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 16,999 रुपये का हो गया है। इसी तरह रियलमी 9 4जी 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये से घटकर 17,999 रुपये हो गया है।

Realme 9 4g price cut in india by rs 1000 after realme 9i 5g phone launch sale offer

Realme 9 4G की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.4-इंच 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले
  • Qualcomm Snapdragon 680 SoC
  • 108MP Triple Rear Camera
  • 16MP Selfie Camera
  • 33W 5000mAh Battery

Realme 9 4G कंपनी का कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन है। फोन में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा Samsung ISOCELL HM6 108MP कैमरा लेंस है। प्राइमरी कैमरा के साथ फोन में सुपर वाइड लेंस और मैक्रो कैमरा लेंस दिया गया है। रियलमी के इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो Sony IMX471 इमेज सेंसर है। यह भी पढ़ें : Realme 9i 5G इंडिया में लॉन्च, इस सस्ते 5जी फोन में मिलेगा 50MP Camera, 5000mAh बैटरी और 6GB RAM

रियलमी 9 4जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.4 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह स्क्रीन इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसके कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

Realme 9 4g price cut in india by rs 1000 after realme 9i 5g phone launch sale offer

Realme 9 4G एंडरॉयड 12 आधारित रियलमी यूआई 3.0 पर पेश हुआ था जिसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है। पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 33वॉट के साथ 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

realme 9 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here