दुनिया का पहला 64-एमपी कैमरे वाला फोन आया सामने, देखें इस अनूठे फोन की पहली झलक

Join Us icon
exclusive Realme 5 Pro will not support 64mp camera quad rear

Realme कंपनी ने कल स्मार्टफोन की दुनिया को नई शुरूआत दी है। कंपनी के सीईओ ने एक ट्वीट कर विश्व के पहले 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन से पर्दा उठा दिया है। कंपनी अधिकारी की ओर से 64-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले स्मार्टफोन से खींची गई फोटो को इंटरनेट पर शेयर किया गया था। इस ट्वीट के साथ ही कंपनी ने यह दावा कर दिया था कि Realme टेक जगत में सबसे पहले 64-एमपी कैमरे वाला फोन लाएगी। वहीं अब 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन से खींची फोटो के बाद कंपनी ने इस फोन की पहली झलक भी पेश कर ​दी है।

Realme की ओर से 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन से पर्दा उठा दिया गया है और इस फोन की पहली झलक इंटरनेट पर शेयर कर दी गई है। कंपनी ने चीनी माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर अपने आधिकारिक पेज के जरिये इस आगामी डिवाईस की फोटो को ऑफिशियल किया है। Realme ने अपने पेज पर फोन के बैक पैनल की फोटो शेयर की है जिससे फोन के रियर कैमरा सेटअप की जानकारी सामने आ गई है। पोस्ट में Realme ने बताया है कि इस फोन से 9216 x 6912 रेज्ल्यूशन वाली अल्ट्रा-हाई पिक्सल इमेज कैप्चर की जा सकती है।

realme-64mp-ai-quad-camera-real-photo-dare-to-leap-isocell-bright-gw1

64-मेगापिक्सल कैमरे वाले इस फोन के बैक पैनल पर चार कैमरा सेंसर्स दिए गए हैं। फोन के बैक पैनल पर बाईं ओर वर्टिकल शेप में एक रेक्टैंगगल रिंग स्थित हैं और इसी रिंग में ये चारों कैमरा सेंसर कतार में लगाए गए हैं। सबसे उपर वाले कैमरा सेंसर को गोल्ड कलर रिंग के अंदर रखा गया है। इस पहले कैमरा सेंसर के नीचे 64MP लिखा गया है। Realme फोन के इस कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट मौजूद है। गौरतलब है कि यह कैमरा सेटअप AI फीचर्स से भी लैस है। यह भी पढ़ें : Realme ने रचा इतिहास ! पेश की 64-मेगापिक्सल वाली फोटो, Xiaomi – Samsung रह गए पीछे

Realme CEO माधव सेठ द्वारा कल शेयर की गई फोटो की बात करें तो 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन से खींची गई यह फोटो एक लैंडस्केप फोटो है जिसमें 64MP AI Quad Camera कैमरे के साथ ही Shot on realme लिखा हुआ है। 64-मेगापिक्सल वाली फोटो शेयर करने के साथ ही ट्वीट में बताया है कि Realme दुनिया के पहले 64-मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन पर काम कर रही है। यह स्मार्टफोन 1/1.72” sensor और mega 1.6µm pixel वाला 64MP GW1 सपोर्ट करेगा। अपने ट्वीट में रियलमी सीईओ ने 64-एमपी क्वॉलिटी वाली फोटो को शेयर करने के साथ ही ‘Dare to Leap’ टैगलाईन की शुरूआत भी की है।

64-एमपी कैमरा ऐसे करेगा काम

आपको बता दें कि सैमसंग द्वारा पेश की गई नई ISOCELL Bright GW1 तकनीक pixel-merging Tetracell technology और remosaic algorithm के समन्वय के साथ बनी है। इन दो एडवांस तकनीकों को साथ मिलाकर सैमसंग का यह कैमरा सेंसर लो लाईट में 16-मेगापिक्सल की फोटो क्लिक करता है। यह सेंसर 16-मेगापिक्सल पर एक साथ 4 फोटो कैप्चर करता है और चार अलग अलग फोटो फाइल्स को मिलाकर 64-मेगापिक्सल की एक फोटो फाईल बनाता है। यह भी पढ़ें : Huawei ने 5जी फोल्डेबल फोन Mate X की लॉन्च डेट का ​किया खुलासा, इंडिया में भी दे सकता है दस्तक

इसके साथ ही ISOCELL Bright GW1 कैमरा सेंसर 100-डेसीबल (dB) तक का रियल टाईम हाई डायनामाइक रेंज (HDR) भी सपोर्ट करता है। इसके चलते फोन से खींची गई फोटो बेहद ही उच्च श्रेृणी का ह्यू प्रदान करती है और कैप्चर की गई फोटो में मौजूद सभी रंग बेहद ही साफ और शार्प दिखाई देते हैं। Samsung की यह कैमरा सेंसर तकनीक डुअल कन्वर्श़न गेन (DCG) से लैस है जो कैमरे में आने वाली रोशनी को इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदल देती है।

Realme CEO Madhav 5G tweet 64mp camera photo Dare To Leap

सैमसंग का यह कैमरा सेंसर इलेक्ट्रोनिक सिग्नल में बदली इस रोशनी को फुल वैल कैपेसिटी (FWC) के जरिये ऑप्टिमाइज़ कर फोटो को संतुलित तरीके से ब्राइट करता है। इस कैमरा सेंसर तकनीक के चलते ही Realme का यह आगामी स्मार्टफोन 480fps स्पीड पर फुल एचडी स्लो-मोशन वीडियो बनाने में सक्षम होगा। इसके साथ-साथ ही से स्मार्टफोन हाई परफॉर्मेंस फेज़ डिटेक्शन आटो फोकस तकनीक (Super PD) जैसे अत्याधुनिक तकनीक से भी लैस होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here