5000एमएएच बैटरी और क्वॉड रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme 5i, 9 जनवरी को आएगा इंडिया

Join Us icon
Realme 5i 128gb storage variant launch india price at rs 9999 sale offer specs

Realme ने घोषणा कर दी है कि कंपनी इसी हफ्ते की 9 तारीख को भारत में अपनी ‘रियलमी 5 सीरीज़’ के तहत नया स्मार्टफोन Realme 5i लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस स्मार्टफोन को ऑनलाईन प्लेटफॉर्म पर सॉफ्ट लॉन्च के जरिये बाजार में उतारेगी। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर Realme 5i का प्रोडक्ट पेज भी बनाया जा चुका है और इस स्मार्टफोन की सेल भी इसी वेबसाइट पर होगी। रियलमी फैन्स Realme 5i का बेसब्री ने इंतजार कर रहे हैं क्योंकि यह फोन लो बजट में एंट्री लेगा। वहीं भारत आने से पहले ही आज रियलमी 5आई को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है।

Realme 5i

Realme 5i लुक के मामले में सीरीज़ के मौजूद स्मार्टफोन Realme 5 जैसा ही है। इस फोन को बेजल लेस नॉच डिजाईन पर लॉन्च किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ मिनीड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस फोन को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ से प्रोटेक्ट किया है। Realme 5i कलरओएस 6.1 आधारित एंडरॉयड 9 पाई पर लॉन्च हुआ है जो आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट सपोर्ट करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 610 जीपीयू मौजूद है। यह भी पढ़ें : Realme 5 सीरीज ने रचा इतिहास, साल 2019 में कंपनी ने बेचे 55,00,000 स्मार्टफोन

रियलमी 5आई के फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो यह डिवाईस क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX386 सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगाक्सिल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Realme 5i में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

Realme 5i को वियतनाम में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट जहां 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है। दोनों वेरिएंट्स में फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Realme 5i डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme 5i में 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह भी पढ़ें : सिर्फ 3999 रुपये में लॉन्च हुआ आईटेल का एंडरॉयड गो आधारित 4G फोन itel A25

वियतनाम में Realme 5i को ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 3जीबी रैम वेरिएंट को 3690000 वियतनामी डोंग्स की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 11,500 रुपये के करीब है। वहीं फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 4290000 वियतनामी डोंग्स यानि तकरीबन 13,400 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। उम्मीद की जा रही है रियलमी 5आई भारत में भी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया जाएगा और फोन की कीमत 10,000 रुपये के कम ही होगी। बहरहाल इंडिया आने वाले Realme 5i की पुख्ता डिटेल्स के लिए 9 जनवरी को होने वाले फोन लॉन्च का इंतजार करना होगा।

Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here