Realme 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन का लीक आया सामने, जानें क्या मिल सकता है खास

Join Us icon
realme-13-pro-plus-camera-chipset-specs-design-leaked

रियलमी की नंबर सीरीज में कुछ महीनो में 13 जुड़ सकता है। इसके तहत Realme 13 Pro और Realme 13 Pro+ मॉडल बाजार में आने की उम्मीद है। इन्हें पहले चीन में उसके बाद भारत सहित ग्लोबल मार्केट एंट्री मिल सकती है। हालांकि अभी ब्रांड की ओर से कोई ऐलान नहीं हुआ है इससे पहले प्रो प्लस मॉडल के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी डिटेल सामने आई है। आइए, आगे जानते हैं कि ब्रांड की आगामी पेशकश में कैसी खूबियां दी जा सकती है।

Realme 13 Pro+ डिटेल्स (लीक)

  • Realme 13 Pro Plus मोबाइल की जानकारी माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने दी है।
  • लीक अनुसार Realme 13 Pro+ सोनी IMX882 3x पेरिस्कोप लेंस वाला पहला फोन बन सकता है। इसमें 1/1.953-इंच सेंसर लगाया जा सकता है।
  • फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और Realme 12 Pro+ जैसे ही अन्य लेंस इस्तेमाल हो सकते हैं।
  • Realme 13 Pro+ में सेल्फी के लिए डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट और पीछे की तरफ एक बड़ा गोलाकार कैमरा मॉड्यूल मिलने की बात सामने आई है।
  • Realme 13 Pro+ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है।

Realme 13 Pro+ स्टोरेज और कलर (संभावित)

  • पूर्व लीक के अनुसार Realme 13 Pro+ का भारतीय वर्जन मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन जैसे दो कलर में आ सकता है।
  • स्टोरेज के मामले में 8GB रैम+128GB, 8GB+256GB, 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज जैसे चार ऑप्शन मिल सकते हैं।
  • अगर बात करें Realme 13 Pro की तो यह समान रैम और स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है, लेकिन इसके लिए मोनेट गोल्ड, मोनेट पर्पल और स्काई ग्रीन जैसे तीन कलर मिल सकते हैं।

Realme 12 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

  • डिस्प्ले: पूर्व मॉडल Realme 12 Pro+ 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है। इस पर 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 950निट्स ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • चिपसेट: यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है। इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू मिलता है।
  • स्टोरेज: मोबाइल में 12GB तक रैम और 256जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
  • कैमरा: यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा वाला है। इसमें 50MP का प्राइमरी, 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का लेंस है।
  • बैटरी: Realme 12 Pro+ 5G में 5,000mAh बैटरी लगी है। इसे चार्ज करने के लिए 67W SUPERVOOC चार्जिंग मिलती है।


realme 12 Pro Plus Price
Rs. 26,990
Go To Store
See All Prices

See All Competitors

realme 12 Pro Plus Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here