Exclusive : 12GB RAM पर लॉन्च होगा Realme 13 Pro+ 5G, ये हैं मैमोरी और कलर ऑप्शन

Join Us icon
realme 12 Pro+ 5G

रियलमी की ‘नंबर’ सीरीज हमेशा से ही मोबाइल यूजर्स के ​बीच हिट साबित हुई है। कंपनी भी अपने इन स्मार्टफोंस के साथ नई इनोवेशन और नया डिजाइन लेकर आती है जिसे काफी पसंद किया जाता है। जनवरी में लॉन्च हुई realme 12 series की सफलता के बाद अब कंपनी realme 13 Pro series को लाने वाली है। ब्रांड की अनाउंसमेंट से पहले ही 91मोबाइल्स को रियलमी 13 प्रो प्लस 5जी फोन के रैम, स्टोरेज व कलर ऑप्शन्स की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हो गई है।

Realme 13 Pro+ 5G डिटेल्स (सोर्स)

रियलमी 13 प्रो+ 5जी रैम व स्टोरेज

91मोबाइल्स को रिटेल सोर्स के माध्यम से रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन की एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हुई है। यह मोबाइल कुल 4 मैमोरी वेरिंएट्स में इंडिया में लॉन्च होगा। बेस मॉडल में 8GB RAM + 128GB Storage दी जाएगी तथा दूसरा वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज सपोर्ट करेगा। फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वाला होगा तथा सबसे बड़ा रियलमी 13 प्रो+ 5जी 12GB RAM + 512GB Storage पर लॉन्च होगा।

रियलमी 13 प्रो+ 5जी कलर

प्राप्त जानकारी अनुसार अपकमिंग रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी फोन इंडियन मार्केट में मोनेट गोल्ड (Monet Gold) और एमराल्ड ग्रीन (Emerald Green) कलर में लॉन्च होगा और सेल के लिए उपलब्ध होगा। हमारा अनुमान है कि शायद फोन लॉन्च के समय कंपनी अन्य नए कलर ऑप्शन भी लेकर आए। बताते चलें कि यह स्मार्टफोन RMX3921 मॉडल नंबर कैरी करता है।

Realme 13 Pro+ का कैमरा (लीक)

डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर किए गए एक अन्य लीक में बताया गया है कि रियलमी 13 प्रो+ 5जी फोन को 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह periscope lens होगा जो 3X जूम क्षमता से लैस होगा। फिलहाल फोन की अन्य ​स्पेसिफिकेशन्स सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।

Realme 12 series

फोन मॉडल मैमोरी वेरिएंट शुरुआती कीमत
realme 12 Pro+ 5G 8GB RAM + 128GB Storage ₹29,999
realme 12 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage ₹21,999
realme 12+ 5G 8GB RAM + 128GB Storage ₹20,999
realme 12 5G 6GB RAM + 128GB Storage ₹16,999
realme 12x 5G 4GB RAM + 128GB Storage ₹11,999

Realme 12 Pro plus front camera

Realme 12 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले
  • क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2
  • 12जीबी डायनामिक रैम
  • 50एमपी+64एमपी+8एमपी बैक कैमरा
  • 32एमपी सेल्फी कैमरा
  • 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग
  • 5,000एमएएच बैटरी
    • स्क्रीन : रियलमी 12 प्रो प्लस 5जी फोन में 2412 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की FHD+ स्क्रीन दी गई है। यह Curved Vision डिस्प्ले है जो OLED पैनल पर बनी है तथा 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसपर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट, 2160पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 950निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

      परफॉर्मेंस : यह फोन एंड्रॉयड 14 आधारित रियलमी यूआई 5.0 पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 4नेनौमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने में सक्षम है। वहीं ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 जीपीयू मौजूद है।

      मैमोरी : रियलमी ने अपने इस मोबाइल फोन को 12GB डायनॉमिक रैम तकनीक से लैस किया है। यह तकनीक 8जीबी फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 20जीबी तक तथा 12जीबी फिजिकल रैम को 24जीबी तक बढ़ा देती है।

      बैक कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50MP मेन सेंसर, एफ/2.6 अपर्चर वाला 64MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस तथा 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसपर 120X Zoom और OIS तकनीक मिलती है।

      फ्रंट कैमरा : इंस्टाग्राम के लिए रील्स बनाने तथा सेल्फी खींचने के लिए रियलमी 12 प्रो+ 5जी फोन में 32MP Front Camera दिया गया है। यह सोनी IMX615 सेंसर है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा 90 फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। यह कैमरा AI Beauty Algorithm पर काम करता है जो स्मूथ और अटरेक्टिव फोटो खींचने में सक्षम है।

      बैटरी : पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh Battery दी गई है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए मोबाइल में 67W SUPERVOOC Charge तकनीक मौजूद है जो कंपनी के दावेनुसार सिर्फ 19 मिनट में ही बैटरी को 0 से 50 प्रतिशत तक तथा 48 मिनट में फुल 100% कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here