Realme 13 Pro 5G सीरीज का डिजाइन ब्रांड ने किया कंफर्म, देखें लुक

Join Us icon
realme 13 pro

रियलमी की नंबर सीरीज में अब 13 जुड़ने वाला है। इसके तहत ब्रांड 13 प्रो सीरीज में Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। कंपनी ने कुछ दिन पहले फोंस का लॉन्च कंफर्म किया है। वहीं, अब नए टीजर में डिजाइन की डिटेल शेयर की गई है। फोंस दिखने में पूर्व मॉडल की तरह ही लगते हैं लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी हैं। आइए, आगे लुक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Realme 13 Pro 5G सीरीज डिजाइन डिटेल्स

  • Realme 13 Pro 5G को नए मोनेट गोल्ड कलर में दर्शाया गया है, लेकिन ब्रांड इसका मोनेट पर्पल रंग भी पेश करेगी।
  • डिवाइस ग्लास-बैक एडिशन में उपलब्ध होगा। जबकि पीछे की तरफ वेगन लेदर वैरियंट एमराल्ड ग्रीन कलर में आएगा।
  • रियलमी ने बोस्टन के म्यूजियम ऑफ फाइन आर्ट्स (MFA) के साथ साझेदारी की है और यह फोंस मोनेट मास्टरपीस से प्रेरित हैं।
  • ब्रांड द्वारा साझा किए गए इमेज में फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश के साथ नजर आता है। इसमें हाइपरइमेज ब्रांडिंग भी है।
  • रियलमी 13 प्रो 5G में सेल्फी के लिए केंद्र में पंच-होल कटआउट और किनारों पर कर्व एज है।
  • मोबाइल के राइट साइड पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं।
  • बता दें कि Realme 13 Pro के बैक पैनल पर हाई-ग्लॉस AG ग्लास है।
  • कंपनी ने 360-डिग्री लग्जरी वॉच-लेवल टेक्सचर सुनिश्चित करने के लिए स्मार्टफोन को सनराइज हेलो डिजाइन से भी लैस किया है।

Realme 13 Pro 5G सीरीज स्पेसिफिकेशंस

Realme 13 Pro सीरीज में डुअल Sony कैमरा दिए जाने की पुष्टि हुई है। जिसमें दुनिया का पहला Sony LYT-701 प्राइमरी कैमरा और Sony LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके साथ ही डिवाइस TUV रीनलैंड हाई-रिजॉल्यूशन कैमरा सर्टिफिकेशन के साथ लॉन्च होंगे।

Realme 13 Pro 5G series design teased

Realme 13 Pro+ के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

  • डिस्प्ले: Realme 13 Pro+ TENAA लिस्टिंग के अनुसार इसमें 6.7 इंच कर्व्ड-एज एमोलेड स्क्रीन मिल सकती है इस पर 2412 x 1080 का FHD+ पिक्सल और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
  • चिपसेट: फोन में 2.4GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है। यह स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 या 7एस जेन 3 हो सकता है।
  • स्टोरेज: डिवाइस को 6 जीबी, 8जीबी, 12जीबी और 16जीबी रैम के साथ 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी तक इंटरनल स्टोरेज के साथ एंट्री मिल सकती है।
  • कैमरा: फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और बैक पैनल में 50 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी: Realme 13 Pro+ 5G में 5,050mAh (रेटेड वैल्यू) की बैटरी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here