Realme 13 Pro 5G और 13 Pro+ 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म, दिखेगा Professional AI Camera का जलवा

Join Us icon

रियलमी की नई ‘नंबर’ सीरीज भारत में एंट्री लेने वाली है। 91मोबाइल्स ने पिछले महीने ही अपनी एक्सक्लूसिव खबरों में Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus की डिटेल्स शेयर की थी। वहीं आज ब्रांड की ओर से रियलमी 13 प्रो सीरीज 5जी इंडिया लॉन्च की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है। इसी महीने यानी जुलाई में यह स्मार्टफोन सीरीज भारत में उपलब्ध हो जाएगी।

realme 13 Pro Series 5G इंडिया लॉन्च कंफर्म

कंपनी की ओर घोषणा कर दी गई है कि रियलमी 13 प्रो सीरीज इंडिया में लॉन्च होने वाली है। ब्रांड ने अभी सीरीज में शामिल होने वाले स्मार्टफोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक इस सीरीज में Realme 13 Pro 5G और Realme 13 Pro Plus 5G फोन लॉन्च होंगे। वहीं सीरीज लॉन्च डेट सामने आते ही हम पाठकों को सूचित कर देंगे। गौरतलब है कि शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर भी रियलमी 13 सीरीज का प्रोडक्ट पेज लाइव कर दिया गया है।

realme 13 Pro Series का कैमरा

रियलमी 13 प्रो और 13 प्रो प्लस ब्रांड के पहले Professional AI Camera फोन होंगे। फिलहाल यह तो नहीं बताया गया है कि मोबाइल फोंस में कितने मेगापिक्सल का लेंस दिया जाएगा लेकिन रियर कैमरा सेटअप में HyperImage+ लिखा गया है। Realme 13 Pro और Realme 13 Pro Plus में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक शामिल रहेगी जो फोटो कैप्चर करने के लेकर उन्हें एडिट करने तक के प्रोसेस में यूजर्स की मदद करेगी।

Realme 13 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

रियलमी 13 प्रो प्लस सीरीज का सबसे बड़ा मॉडल होगा जिसे Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के मामले में यह खास होगा जिसमें 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। इंडिया में इस फोन के 4 वेरिएंट लाए जा सकते हैं जिनमें 12जीबी तक रैम तथा 512जीबी तक स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

Realme 13 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

रियलमी 13 प्रो 5जी फोन भी मिड रेंज में आएगा जिसे 20 हजार रुपये की रेंज में बेचा जा सकता है। बेस मॉडल में 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज दी जाएगी तथा साथ ही डायनामिक रैम टेक्नोलॉजी भी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा तथा 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 5,000एमएएच बैटरी तथा चार्जिंग के लि 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here