200MP कैमरा वाली Realme 12 Pro सीरीज इसी महीने होगी भारत में लॉन्च, देखें नया टीजर

Join Us icon
Highlights

  • Realme 12 Pro सीरीज की एंट्री जनवरी में होना तय है। 
  • इसमें Realme 12 और Realme 12 Pro फोन आएंगे।
  • मोबाइल में 200MP कैमरा मिलना भी कंफर्म हो गया है।

रियलमी ने भारत में अपनी Realme 12 Pro सीरीज को लॉन्च करने की बात कंफर्म कर दी है। इसमें Realme 12 और Realme 12 Pro मोबाइल पेश किए जाएंगे। बता दें कि ब्रांड ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट और आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही फोंस का टीजर पेश किया था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर इस शृंखला को इसी महीने पेश होने की डिटेल शेयर की है। तो चलिए आगे नए टीजर और संभावित फीचर्स को विस्तार से जानते हैं।

Realme 12 Pro Series इंडिया लॉन्च कंफर्म

  • सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रियलमी द्वारा नया टीजर सामने आया है। इसमें Realme 12 Pro सीरीज को इसी महीने लॉन्च किए जाने की डिटेल है।
  • आप पोस्ट में देख सकते हैं कि ब्रांड ने XXजनवरी 2024 के साथ वीडियो शेयर किया है। यानी कि इन फोंस की एंट्री जनवरी में होना तय है।
  • कंपनी ने आगामी मोबाइल को PeriscopeOver200MP हैशटैग के साथ दर्शाया है। हालांकि यह कैमरा प्रो या प्रो प्लस में होगा इसकी जानकारी अभी तय नहीं है।
  • उम्मीद है कि आने वाले कुछ ही दिनों में असल लॉन्च डेट भी शेयर की जा सकती है।

Realme 12 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)

डिजाइन: Realme 12 Pro फोन ब्लैक, ऑरेंज और क्रीम कलर में लॉन्च किया जा सकता है। फोन के बैक पैनल पर पीले कलर से सेंटर पॉइंट पर स्ट्रिप दी जा सकती है। डिवाइस के दो मॉडल वेगन लेदर फिनिश और एक ग्लास बैक के साथ पेश हो सकता है।

प्रोसेसर: Realme 12 Pro+ में स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 चिपसेट मिल सकती है। जबकि प्रो मॉडल 2.2 GHz की क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर चिप वाला होने की उम्मीद है।

स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए दोनों स्मार्टफोन चार स्टोरेज ऑप्शन में एंट्री ले सकते हैं। जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज, 12जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज और 16GB रैम +1TB स्टोरेज शामिल हो सकता है।

कैमरा: Realme 12 Pro में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 32MP का सेकेंडरी लेंस और 8MP का सेंसर मिल सकता है। जबकि Realme 12 Pro+ में 64MP का ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल जूम, 50MP सेकेंडरी लेंस और 8MP अन्य कैमरा दिया जा सकते हैं।

फ्रंट कैमरा: Realme 12 Pro में 16MP और Pro+ मॉडल में 32MP सेल्फी कैमरा मिलने की डिटेल सामने आई है।

बैटरी: बैटरी के मामले में TENAA लिस्टिंग सामने आया है कि Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ में 4,880mAh की बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here