अगले महीने लॉन्च होगी Realme 11 series, कंपनी ने किया खुलासा

Highlights

Realme 11 5G और Realme 11 Pro 5G फोन को हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट किया गया था। वहीं आज कंपनी ने ऑफिशियल जानकारी देते हुए खुलासा कर दिया है कि ​रियलमी 11 सीरीज़ अगले महीने यानी मई में लॉन्च कर दी जाएगी। यह स्मार्टफोन सीरीज़ सबसे पहले चाइना में एंट्री लेगी जो बाद में भारतीय बाजार में दस्तक देगी।

रियलमी ने पोस्टर शेयर करते हुए Realme 11 series के लॉन्च की जानकारी दी है। पोस्टर में साफ कर दिया गया है कि यह नंबर सीरीज़ मई में ऑफिशियल हो जाएगी। कंपनी ने हालांकि सीरीज़ में शामिल होने वाले मोबाइल फोंस के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन चर्चा है कि Realme 11 5G, Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro Plus 5G लॉन्च किए जाएंगे।

रियलमी 11 प्रो और प्रो+ 5जी की स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.7″ AMOLED display
  • 120Hz refresh rate
  • MediaTek Dimensity 7200
  • लीक्स व विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Realme 11 Pro 5G तथा Realme 11 Pro+ 5G में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की लार्ज पंच-होल डिस्प्ले दी जा सकती है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल वाली होगी जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। प्रोसेसिंग के लिए रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो प्लस दोनों मॉडल्स में मीडियाटेक का नया डिमेनसिटी 7200 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

    Realme 10 Pro+
  • 200MP Rear Camera(Pro+)
  • 100MP Rear Camera(Pro)
  • 16MP front camera
  • फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो सीरीज़ के सबसे बड़े मॉडल Realme 11 Pro+ 5G में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी तथा 2 मेगापिक्सल का थर्ड कैमरा लेंस देखने को मिल सकता है।

    लीक की मानें तो Realme 11 Pro 5G फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा तथा इसके बैक पैनल पर 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। फोन के अन्य लेंस डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

  • 6GB RAM
  • 1TB storage
  • 5,000mAh battery
  • रियलमी 11 प्रो 5जी को लेकर कहा गया है कि यह फोन चार मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा जाएगा जिनमें बेस वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करेगा। इसी तरह प्रो प्लस के भी 4 मैमोरी वेरिएंट्स बाजार में लाए जा सकते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme 11 Pro और Pro+ 5G दोनों स्मार्टफोंस में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।