200MP कैमरा के साथ भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है Realme 11 Pro सीरीज

Realme 11 Pro सीरीज भारत में 200MP का प्राइमरी कैमरा और लॉसलेस जूम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है।

Join Us icon
Realme 11 Pro series, Realme 11 Pro India Launch, Realme 11 Pro, Realme, रियलमी 11 प्रो सीरीज
Highlights

  • Realme 11 Pro सीरीज भारत में जल्द करेगा एंट्री
  • सबसे पहले चीन में लॉन्च होगी रियलमी 11 प्रो सीरीज
  • रियलमी के इस फोन में मिलेगा मून मोड जूम फीचर

रियलमी इन दिनों चीन में Realme 11 Pro सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। रियलमी जल्द ही इस सीरीज के भारत में भी लॉन्च करने जा रहा है। 91 मोबाइल्स हिंदी को मिली जानकारी के मुताबिक यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में प्रो लेवल 200 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन का कैमरा सेटअप कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आ सकता है। यहां हम आपको रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Realme 11 Pro सीरीज इंडिया लॉन्च लीक

Realme 11 Pro सीरीज के इंडिया लॉन्च से पहले 91 मोबाइल्स को मिली जानकारी के मुताबिक, अपकमिंग Realme 11 Pro सीरीज में 4X इन-सेंसर जूम टेक्नोलॉजी दिया जा सकता है, जो लॉसलेस जूम सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी कंफर्म कर चुका है कि वह होम मार्केट चीन में 10 मई को Realme 11 Pro सीरीज लॉन्च करने वाला है। जल्द ही यह फोन भारत में भी एंट्री कर सकता है।

Realme 11 Pro+ 5G की लीक स्पेसिफिकेशन्स

डिसप्ले : 6.7-इंच का FHD+ AMOLED स्क्रीन दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।

चिपसेट : रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 7050 SoC प्रोसेसर दिया है, जिसके साथ Mali-G68 MC4 दिया गया है। इस फोन में दो परफॉर्मेंस कोर Arm Cortex-A78 दिए हैं, जिसे 2.6GHz पर क्लिक किया गया है। वहीं छह इफिशिएंसी कोर 2.0GHz की स्पीड पर क्लॉक किए गए हैं।

बैटरी और चार्जिंग : रियलमी के अपकमिंग फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।

रैम और स्टोरेज : लीक रिपोर्ट्स की माने तो इस फोन में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।

कैमरा : फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 11 Pro+ 5G में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 200MP Samsung ISOCELL HP3 होगा, जो 4x लॉसलेस जूम और 20x मून मोड जूम (हाइब्रिड और डिजिटल जूम) सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ रियर कैमरा सेटअप में 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here