Realme 11 5G का डिजाइन TENAA पर आया सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
Realme 11 pro plus 5g phone phone leaked series launching soon
Highlights

  • Realme 11 5G के साथ Realme 11 Pro और Realme 11 Pro+ को पेश किया जा सकता है।
  • TENAA सर्टिफिकेशन में Realme 11 5G का डिजाइन सामने आया है।
  • इस सीरीज को हाल ही में बीआईएस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया था।

Realme 11 5G के लॉन्च से पहले अब यह डिवाइस TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर सामने आया है। इस सर्टिफिकेशन पर फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आई है। वहीं, इससे पहले इसके प्रो+ मॉडल को टेना पर स्पॉट किया गया था। उम्मीद की जा रही है कि इस लाइनअप में दो और फोन Realme 11 Pro 5G और Realme 11 Pro+ 5G को पेश किया जाएगा।

Realme 11 5G डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

Realme 11 5G मॉडल में गोलाकार कोनों के साथ एक फ्लैट डिसप्ले होगा, जैसा कि TENAA पर तस्वीरों में देखा गया है। फ्रंट के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल के अंदर सेल्फी कैमरा लगा है। बैकसाइड एक बड़े सर्कुलर कैमरा क्लस्टर को दिखाई दे रहा है।

screenshot-2023-04-20-at-10-18-19-pm

  • फिलहाल, हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन के बारे में ऑफिशियल जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन, लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि Realme 11 5G में 6.4 इंच की AMOLED स्क्रीन होगी।
  • साथ ही अफवाह है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट के साथ आएगा। GizmoChina की रिपोर्ट के अनुसार फोन में 64MP का मेन सेंसर दिया जाएगा।

Realme 11 5G सीरीज लॉन्च टाइमलाइन

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में ऑफिशियल जानकारी देते हुए खुलासा कर दिया है कि रियलमी 11 सीरीज अगले महीने यानी मई में लॉन्च कर दी जाएगी। यह स्मार्टफोन सीरीज़ सबसे पहले चाइना में एंट्री लेगी जो बाद में भारतीय बाजार में दस्तक देगी।

रियलमी 11 प्रो और प्रो+ 5जी की स्पेसिफिकेशन्स (लीक)

  • Realme 11 Pro 5G तथा Realme 11 Pro+ 5G में 2412 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की लार्ज पंच-होल डिसप्ले दी जा सकती है।
  • प्रोसेसिंग के लिए रियलमी 11 प्रो और 11 प्रो प्लस दोनों मॉडल्स में मीडियाटेक का नया डिमेनसिटी 7200 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
  • लीक की मानें तो Realme 11 Pro 5G फोन भी ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा तथा इसके बैक पैनल पर 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा।
  • फोन के अन्य लेंस डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इन दोनों स्मार्टफोंस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।
  • रियलमी 11 प्रो 5जी को लेकर कहा गया है कि यह फोन चार मैमोरी वेरिएंट्स में मार्केट में उतारा जाएगा जिनमें बेस वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करेगा।
  • इसी तरह प्रो प्लस के भी 4 मैमोरी वेरिएंट्स बाजार में लाए जा सकते हैं। वहीं पावर बैकअप के लिए Realme 11 Pro और Pro+ 5G दोनों स्मार्टफोंस में 5,000एमएएच बैटरी दी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here