Realme 10 Launch: 9 नवंबर को होगी रियलमी 10 सीरीज़ की एंट्री, मिलेगी 16GB RAM की पावर! देखें कितना होगा प्राइस

Join Us icon

रियलमी कंपनी आने वाली 9 नवंबर को अपनी नई नंबर सीरीज़ की शुरूआत करने जा रही है। Realme 10 Series 9 नवंबर को ग्लोबली लॉन्च हो जाएगाी। हालांकि रियलमी 10 स्मार्टफोंस इंडियन मार्केट में कब तक एंट्री लेंगे यह डिटेल अभी साफ नहीं हो पाई है। कंपनी की ओर से Realme 10 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज़ भी किया जाने लगा है जहां रियलमी मोबाइल फोन की कई स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है। रियलमी 10 सीरीज़ के 9 नवंबर लॉन्च से पहले Realme 10 4G India Price और Specifications पर से भी पर्दा उठ गया है।

Realme 10 4G Price in India

सबसे पहले कीमत की ही बात करें तो रियलमी 10 4जी स्मार्टफोन को लेकर बताया गया है कि यह एक मिडबजट मोबाइल फोन होगा जो भारत में 17,000 रुपये से लेकर 19,000 रुपये के बीच में लॉन्च होगा। लीक की मानें तो ऑफर्स व डील्स के साथ Realme 10 4G बेस वेरिएंट तकरीबन 15,000 रुपये की कीमत में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस बेस मॉडल में 6 जीबी तक की रैम मैमोरी देखने को मिल सकती है। यह फोन Pink और Grey कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

realme-5g

Realme 10 4G Specifications

रियलमी 10 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। फोन की स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी होगी जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करेगी। वहीं फोन डिस्प्ले पर पांडा ग्लास की प्रोटेक्शन दिए जाने की बात भी लीक में सामने आई है।

Realme 10 Series launch in november confirmed

Realme 10 4G फोन मीडियाटेक हीलियो जी99 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा।। इस स्मार्टफोन में 8जीबी वचुर्अल रैम सपोर्ट दिए जाने का खुलासा भी कंपनी ने स्वंय अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये कर दिया है। वहीं रियमली 10 4जी फोन 8 जीबी रैम इंटरनल रैम सपोर्ट करेगा। यानी इस रियलमी मोबाइल में 16जीबी रैम परफॉर्मेंस मिलेगी, जिसे लेकर कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफोन एक साथ 18 Apps को रन कर सकता है। यह मोबाइल फोन LPDDR4x RAM और UFS 2.2 storage टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।

फोटोग्राफी के रियलमी 10 4जी फोन में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस शामिल रहेगा। वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया जा सकता है। लीक के अनुसार Realme 10 4G 33वॉट फास्ट चार्जिंग और 5,000एमएएच बैटरी पर लॉन्च होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here