[Exclusive] Realme 10 4G फोन तीन वेरिएंट्स में होगा इंडिया में लॉन्च, जानें कितनी होगी कीमत

Join Us icon
realme 10 launched check price specifications in india

Realme 10 4G Phone ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। यह रियलमी स्मार्टफोन 90Hz Super AMOLED Display, 8GB+8GB RAM और MediaTek Helio G99 चिपसेट की ताकत से लैस है जो अब बेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। कंपनी ने हालांकि अभी रियलमी 10 4जी इंडिया लॉन्च डिटेल शेयर नहीं की है लेकिन 91मोबाइल्स को फोन बाजार में आने से पहले ही जानकारी मिल गई है कि Realme 10 4G भारत में कितने वेरिएंट्स में लॉन्च होगा।

Realme 10 4G India Launch

91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव जानकारी प्राप्त हुई है कि रियलमी 10 4जी फोन बेहद जल्द भारतीय बाजार में एंट्री ले सकता है। सोर्स के अनुसार यह रियलमी मोबाइल इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। डिटेल में बात करें तो Realme 10 4G बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसी तरह दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा सबसे बड़े वेरिएंट में Realme 10 4G 8GB RAM + 256GB storage सपोर्ट करेगा।

Realme 10 4G India Launch ram storage variants detail

गौरतलब है कि ग्लोबल मार्केट में Realme 10 4G फोन पांच वेरिएंट में लॉन्च हुआ था। इंटरनेशनल बाजार में यह फोन 6 जीबी रैम पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है लेकिन यह मॉडल इंडिया में नहीं आएगा। वहीं अब कीमत की बात करें तो ग्लोबल मार्केट में रियलमी 10 4जी प्राइस 18 हजार के बजट से शुरू होता है। ऐसे में उम्मीद कर सकते हैं कि Realme 10 4G इंडिया में 16,000 रुपये तक की रेंज में लॉन्च हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 15 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ OnePlus Nord N20 SE, इस वनप्लस फोन में है 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Realme 10 4G Specifications

रियलमी 10 4जी फोन 2400 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में ​मीडियाटेक ही​लियो जी99 चिपसेट दिया गया है। यह रियलमी मोबाइल 8जीबी वचुर्अल रैम टेक्नोलॉजी से लैस है।

realme 10 launched check price specifications in india

Realme 10 4G के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए रियलमी 10 4जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here