PUBG Mobile Lite अपडेट कैसे करें, जानें सिंपल तरीका

Join Us icon
PUBG Mobile Lite

पबजी मोबाइल लाइट (PUBG Mobile Lite) पबजी मोबाइल गेम का लाइट वर्जन है। बता दें पबजी मोबाइल (PUBG Mobile) गेम खेलने के लिए जहां हाई एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले या फिर गेमिंग स्मार्टफोन की जरूरत होती है, वहीं पबजी मोबाइल लाइट गेम को 2जीबी रैम वाले डिवाइस पर भी खेला जा सकता है। चूंकि भारत में पबजी मोबाइल, पबजी मोबाइल लाइट बैन है। ऐसे में इसे आधिकारिक सोर्स से डाउनलोड या फिर अपडेट करने के लिए वीपीएन का सेवा का उपयोग करना होगा। जानते हैं PUBG Mobile Lite अपडेट कैसे करें, साथ ही बताते हैं पबजी लाइट डाउनलोड करने का तरीका भी।

PUBG Mobile Lite अपडेट करने का तरीका

पबजी गेम के डेवलपर्स ने हाल में PUBG Mobile Lite 0.27.0 अपडेट रिलीज किया है। इस अपडेट को कंपनी के ग्लोबल सर्वर और गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आपने पबजी मोबाइल लाइट गेम को पहले से डाउनलोड किया है, तो आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके इसे अपडेट कर सकते हैं। बता दें गेम को अपडेट और डाउनलोड करने की प्रक्रिया आसान है। पबजी मोबाइल लाइट के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप- 1: सबसे पहले अपने मोबाइल डिवाइस पर आधिकारिक PUBG मोबाइल लाइट वेबसाइट https://www.pubgmlite.com/en-US/ पर जाएं। चूंकि यह गेम भारत में बैन है। इसलिए लिंक को एक्सेस करने के लिए वीपीएन का उपयोग करना होगा।

PUBG Mobile Lite

स्टेप-2:
वेबसाइट पर विजिट करने के बाद एपीके डाउनलोड (APK Download) का ऑप्शन मिलेगा। लेटेस्ट एपीके फाइल डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए उसपर क्लिक करें। बता दें एपीके फाइल साइज 600MB की है। इसलिए आपके डिवाइस में इसे डाउनलोड करने के लिए पर्याप्त स्टोरेज की जरूरत पड़ेगी। इस बैटल रॉयल टाइटल को इंस्टॉल करने के लिए कम से कम 2 जीबी फ्री स्टोरेज होनी चाहिए।
स्टेप-3: एपीके फाइल डाउनलोड होने के बाद फोन की सेटिंग्स से अननॉन सोर्स से इंस्टॉल करने वाले टॉगल को ऑन कर दें। इसके बाद इंस्टॉलेशन प्रक्रिया पूरी करें।
स्टेप-4: फिर पबजी मोबाइल लाइट को ओपन करें। लेटेस्ट अपडेटेड वर्जन को प्ले करने के लिए लॉगइन करना होगा। यदि आपके पास गेम से जुड़ा अकाउंट नहीं है, तो आप गेस्ट अकाउंट बना सकते हैं या दिए गए विकल्पों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं।

PUBG Mobile Lite को गूगल प्ले स्टोर से कैसे अपडेट करें

पबजी मोबाइल लाइट को आप गूगल प्ले स्टोर से भी अपडेट और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: अपने मोबाइल पर Google Play Store को ओपन करें। यहां PUBG Mobile Lite सर्च करें। हालांकि आपको यह इंडियन गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा। इसे यूएस गूगल प्ले स्टोर से एक्सेस किया जा सकता है। इसके लिए सीधे https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tencent.iglite&hl=en&gl=US लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

PUBG Mobile Lite

स्टेप-2:
यदि आपने पहले से इस ऐप को डाउनलोड किया है यानी पुराना वर्जन है, तो गेम में नया अपडेट आने पर आपको अपडेट का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें पबजी मोबाइल लाइट को अपडेट कर सकते हैं।
स्टेप-3: अगर आपने इस गेम को पहले से इंस्टॉल नहीं किया है, तो लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड करने के लिए इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
चरण 4: एक बार इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद गेम में लॉगइन कर सकते हैं और PUBG मोबाइल के लाइट वर्जन को प्ले कर सकते हैं।

आप अपने मोबाइल डिवाइस पर गेम को अपडेट या फिर डाउनलोड करने के लिए उपरोक्त दो तरीकों में से एक का उपयोग कर सकते हैं। ये दोनों आधिकारिक सोर्स के माध्यम से हैं और आपको ऐप को अपडेट या डाउनलोड करने के लिए किसी भी थर्डी पार्टी सोर्स का उपयोग करने से बचना चाहिए।

नोटः भारत में इस गेम को खेलने और डाउनलोड करने के लिए यूजर्स को VPN का इस्तेमाल करना होगा। भारत सरकार ने पबजी, पबजी मोबाइल लाइट को देश की आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की डाटा शेयरिंग चिंताओं के चलते बैन कर दिया है। ऐसे में हमारी सलाह है कि आपको भारत में इस को डाउनलोड करने और खेलने से बचना चाहिए।

सवाल-जवाब (FAQs)

पबजी मोबाइल लाइट क्या है?

PUBG Mobile Lite गेम को उन यूजर्स के लिए पेश किया गया है जो PUBG Mobile गेम को लो-स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन में खेलना चाहते हैं। पबजी मोबाइल लाइट गेम सिर्फ 600MB स्टोरेज स्पेस लेता है। वहीं यह 2GB रैम वाले फोन पर भी स्मूथली रन करता है। गेम डेवलपर्स ने इसमें Unreal Engine 4 का यूज किया गया है। हालांकि ओरिजिनल गेम कई मायनों में अलग है। यह गेम कुल मिलाकर लो-स्पेक्स वैरियंट फोन में बैटल रॉयल एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

PUBG Mobile Lite Apk साइज क्या है?

PUBG Mobile Lite Apk की साइज करीब 600MB है। इस गेम को 2GB रैम वाले स्मार्टफोन पर भी खेला जा सकता है।

PUBG Mobile Lite को थर्ड पार्टी सोर्स से कैसे अपडेट कर सकते हैं?

PUBG Mobile Lite के लेटेस्ट अपडेट को थर्ट पार्टी सोर्स से डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो कर सकते हैं।
स्टेप-1: पबजी मोबाइल लाइट के लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए प्लेयर्स को https://pubg-mobile-lite.en.uptodown.com/android/download पर जाना होगा और यहां से एपीके फाइल डाउनलोड करनी होगी।
स्टेप-2: डाउनलोड पूरा होने के बाद डिवाइस पर डाउनलोड की गई एपीके फाइल को सर्च करें और इंस्टॉल करें।
स्टेप-3: खिलाड़ियों को अपने फोन की सेटिंग्स में Install from unknown source को इनेबल करना होगा।
स्टेप-4: इंस्टॉल करने के बाद गेम को ओपन करें और सभी आवश्यक रिसोर्स को डाउनलोड करें। एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद प्लेयर्स गेम को खेल सकते हैं और नए अपडेट को एंज्वॉय कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here