Price Drop अलर्ट : Vivo ‘Y’ सीरीज़ और ‘T’ सीरीज़ के स्मार्टफोन हुए सस्ते, कंपनी ने घटाए इन मॉडल्स के दाम

साल 2023 खत्म होने से पहले टेक ब्रांड वीवो ने अपने इंडियन फैंस को नया तोहफा दिया है। कंपनी ने अपने दो मोबाइल्स के दाम करते हुए Vivo Y56 और Vivo T2 5G फोन की कीमत में कटौती की है। इस प्राइस ड्रॉप के बाद दोनों वीवो स्मार्टफोंस को कब कितने रुपये में खरीदा जा सकेगा, इसकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Vivo Y56 प्राइस

वीवो वाई56 दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है और कंपनी ने दोनों की कीमत में कटौती की है। फोन का 4जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट पहले 16,999 रुपये में बिक रहा था लेकिन अब इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं 18,999 रुपये की कीमत वाले 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वीवो वाई56 का रेट घटकर 17,999 रुपये आ गया है।

Vivo Y56 ऑफर

उपर बताए गए 1 हजार रुपये के प्राइस ड्रॉप के अलावा ICICI Bank, Yes Bank, IndusInd Bank सहित Onecard यूजर्स को कंपनी की ओर 1,000 रुपये का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा। शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, वीवो ऑनलाइन स्टोर तथा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर यह ऑफर 31 दिसंबर 2023 तक चलेगा।

Vivo T2 5G प्राइस

वीवो टी2 5जी फोन की बात करें तो यह भी दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। फोन का 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये का था जो अब 16,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसी तरह वीवो टी2 5जी फोन के 8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये की बजाय 18,999 रुपये में परचेज किया जा सकेगा।

Vivo T2 5G ऑफर

1,000 रुपये के प्राइस ड्रॉप के साथ ही कंपनी चुनिंदा बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल करने पर 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है। इनमें IndusInd Bank, Yes Bank, Federal Bank और Bank of Baroda जैसे बैंक्स शामिल है। इस स्कीम का लाभ 31 दिसंबर 2023 तक मिलेगा, जिसका फायदा फ्लिपकार्ट और वीवो वेबसाइट सहित ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से भी उठाया जा सकेगा।

Vivo Y56 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन : इस फोन में 2408 × 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.58 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

प्रोसेसर : वीवो वाई56 5जी एंड्रॉयड 13 आधारित फनटच ओएस पर काम करता है तथा प्रोसेसिंग के लिए इसमें मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए Vivo Y56 5G फोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही इस मोबाइल में 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।

अन्य फीचर्स : फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Vivo T2 5G स्पेसिफिकेशन्स

स्क्रीन :  वीवो टी2 में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 6.38 इंच का एफएचडी+ एमोलेड डिसप्ले है। वहीं, फोन में 1300 निट्स ब्राइटनेस, 6000000:1 कंट्रास्ट रेशियो, 360 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट, 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली स्क्रीन दी गई है।

प्रोसेसर :  फोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC है, जिसके साथ Adreno 619GB GPU दिया गया है। वहीं, फोन में 6GB / 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है।

कैमरा : वीवो टी2 में पीछे की तरफ डुअल कैमरा है, जिसमें ओआईएस और ईआईएस के साथ F/1.79 अपर्चर वाला 64एमपी प्राइमरी सेंसर और F/2.4 अपर्चर वाला 2एमपी बोके सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में F/2.0 अपर्चर वाला 16MP का स्नैपर है।

बैटरी : इसके अलावा फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

अन्य फीचर्स : फोन एंडरॉयड 13-आधारित फनटच ओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।