Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन भारत में 64MP प्राइमरी कैमरा और Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

भारत में लॉन्च लेटेस्ट Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत

Join Us icon
6 February POCO X5 Pro India Launch date price revealed

पोको ने भारत में अपना लेटेस्ट Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Poco भारत से पहले Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में पेश कर चुकी है। लेकिन कंपनी का भारत में लॉन्च होने वाला Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में कंपनी ने कुछ बदलाव किया है। हालांकि ग्लोबल वेरिएंट और इंडिया वेरिएंट का डिजाइन एक जैसा ही है। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ पेश किया गया है, जबकि ग्लोबल वेरिएंट 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था। Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ भारतीय मार्केट में उतारा गया है। यहां हम आपको लेटेस्ट Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बार में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Poco X4 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 6.67-इंच Full HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में AMOLED पैनल दिया गया है। पोको का यह क्वालकॉम के Snapdragon 695 SoC के साथ आता है। पोको का यह फोन 128GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB रैम दिया गया है।


Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इस फोन में USB Type-C पोर्ट दिया गया है। फोन के बॉक्स में 67W फ़ास्ट चार्जर मिलता है।

Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कैमरा कटआउट के साथ पेश किया गया है।

Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है। यह फोन साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है। फोन में IR ब्लास्टर भी मिलता है। इस फोन में 5G के सात बेंड दिए गए हैं।

Poco X4 Pro 5G कीमत

Poco X4 Pro 5G स्मार्टफोन को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इस फोन का बेस वेरिएंट 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन 19,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। वहीं टॉप वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को 21,999 रुपये में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : 5000mAh बैटरी, Snapdragon 680 प्रोसेसर और तीन कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हुआ iQoo U5x स्मार्टफोन, कीमत है बेहद कम

पोको का यह फोन तीन कलर – लेजर ब्लैक, लेजर ब्लू और पोको यल्लो में पेश किया गया है। पोको का यह स्मार्टफोन 5 अप्रैल से फ्लिपकार्ट से बिक्री के लिए आएगा। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भी पढ़ें : वीवो का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन Vivo X Fold इस दिन होगा लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां

Poco X4 Pro 5G लॉन्च वीडियो

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here