पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज, लाभ, पात्रता (2024)

पीएम विश्वकर्मा  सिलाई मशीन योजना (PM Vishwakarma Silai Machine Yojana) के तहत सिलाई मशीन के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत किफायती दर पर लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत जिन 18 क्षेत्रों को शामिल किया गया है, उनमें दर्जी (Tailor) भी शामिल है। पहले चरण में आप 1 लाख रुपये का लोन केवल 5 प्रतिशत ब्याज दर पर हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप 2 लाख रुपये और लोन ले सकते हैं। इस योजना के तहत न सिर्फ ट्रेनिंग की सुविधा भी मिलती है, बल्कि ट्रेनिंग के दौरान अनुदान राशि के तौर पर प्रतिदिन 500 रुपये भी दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, टूल किट्स के लिए सरकार 15,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है। अगर आप दर्जी से जुड़ा कार्य करते हैं या फिर इसकी शुरुआत करना चाहते हैं, तो जानें Silai Machine खरीदने के लिए कैसे इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना क्या है?

पीएम सिलाई मशीन योजना 2024 (PM Vishwakarma Silai Machine Yojana) योजना कोई अलग योजना नहीं है, बल्कि यह पीएम (PM Vishwakarma Yojana) के तहत ही आता है। आप इस योजना के तहत सिलाई मशीन के लिए किफायती ब्याज दर पर लोन हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा, लोगों को मुफ्त में प्रशिक्षण भी दिया जाता है। हालांकि इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना किसके लिए है?

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत अगर आप सिलाई मशीन लेना चाहते हैं या फिर दर्जी से जुड़े कार्य को आगे बढ़ना चाहते हैं, तो निम्न मानदंडों को पूरा करना होगाः

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना 2024 के लाभ

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए कैसे आवेदन करें

पीएम सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।

स्टेप-1: पीएम सिलाई मशीन योजना योजना का लाभ उठाने के लिए आपको www.pmvishwakarma.gov.in पोर्टल पर जाकर पहले रजिस्टर करना होगा।


स्टेप-2:
रजिस्ट्रेशन के प्रक्रिया के बाद आपको लॉगइन करना होगा। यहां आपको applicant beneficiary login करना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर और कैप्चा की मदद से लॉगइन करना होगा। यहां ध्यान रखना होगा कि आपको मोबाइल आधार कार्ड से लिंक हो।



स्टेप-3:
इसके बाद आपको Artisan रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा।
स्टेप-4: अब आपको पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट मिलेगा। आप पीएम विश्वकर्मा डिजिटल आईडी और सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टेप-5: इसके बाद आप योजना के तहत विभिन्न कंपोनेंट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं। दर्जी से जुड़े कार्य में हैं, तो इससे जुड़े कंपोनेंट के लिए अप्लाई कर सकते हैं। साथ ही, मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा। फिर अंत में फॉर्म को Submit कर दें। अगर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर नजदीकी CSC केंद्र पर विजिट कर सकते हैं। इस योजना का आवेदन प्रोसेस कुछ इस तरह हैः

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना: क्या दस्तावेज चाहिए होंगे?

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए आपको निम्न डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगीः

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना: Helpline number

पीएम विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना के लिए 18002677777, 17923 पर कॉल कर सकते हैं। आप अलग-अलग राज्यों के हेल्पलाइन नंबर के लिए इस लिंक (https://pmvishwakarma.gov.in/Home/ContactUs) पर क्लिक कर सकते हैं।

विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना सवाल-जवाब

योजना के अंतर्गत किस प्रकार की मार्केटिंग सहायता प्रदान की जाती है?

योजना के तहत क्वालिटी सर्टिफिकेशन, ब्रांडिंग, विज्ञापन, प्रचार आदि में मदद की जाती है।

इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए मैं किससे संपर्क कर सकता हूं?

आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, एमएसएमई-डेवलपमेंट, सुविधा कार्यालय (एमएसएमई-डीएफओ) या जिला उद्योग केंद्र (डीआईसी) से संपर्क कर सकते हैं । योजना से संबंधित सवाल pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in पर मेल कर सकते हैं।

सिलाई मशीन योजना के तहत किस तरह के लाभ मिलते हैं?

प्रशिक्षण अवधि के दौरान अनुदान मिलता है?

ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन 500 रुपये का अनुदान मिलता है।