PM Free Laptop Scheme 2023: सच्चाई नहीं, झांसा है

Join Us icon

भारत सरकार देशवासियों के उत्थान तथा सहायता के लिए समय-समय पर सरकारी योजनाएं (government schemes) लाती रहती है। इन योजनाओं का लाभ हजारों जरूरतमंद लोगों को मिलता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर ऐसी सरकारी नीतियों की आड़ में साइबर क्रिमिनल्स की गैंग भी सक्रिय हो चुकी है जो PM Free Laptop Scheme 2023 के नाम पर एक नया स्कैम चला रही है। अगर आपने भी कहीं प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना का नाम सुना है तो इस फ्रॉड सरकारी स्कीम की डिटेल्स यहां जरूर पढ़नी चाहिए।

वायरल हो रही फेक सरकारी योजना

इंटरनेट के जरिये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा WhatsApp जैसी ऐप्स पर भ्रामक संदेश फैलाया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने Free Laptop Yojana की शुरूआत की है जिसके तहत देश में 20 लाख युवाओं को फ्री लैपटॉप वितरित किए जाएंगे। ऐसी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं जिनमें अप्लाई करने का लिंक भी साथ में दिया जा रहा है। यह सरकारी योजना पूरी तरह से नकली, फ्रॉड और Fake है।

क्या है फ्री लैपटॉप योजना का मैसेज?

इंटरनेट पर फैलाए जा रहे भ्रामक संदेश में बताया जा रहा है कि PM Free Laptop Scheme 2023 का फायदा ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के स्कूली छात्रों को मिलेगा। इसके साथ ही मैसेज में कहा जा रहा है कॉलेज में स्नातकता कर रहे वो BA स्टूडेंड्टस भी इस फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठा पाएंगे जो पहले सेमेस्टर से लेकर छठे सेमेस्टर में पढ़ रहे हैं। ऐसे मैसेज को देखकर सिर्फ छात्र ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी धोखे का शिकार हो रहे हैं।

लेनोवो लैपटॉप फ्री देने का धोखा

PM Free Laptop Scheme 2023 के नाम पर शेयर हो रहे मैसेज में लेनोवो कंपनी का लैपटॉप मुफ्त दिए जाने का दावा किया जा रहा है। सामने आए मैसेज में लिखा गया है कि इस सरकारी योजना का लाभ उठाने वाले छात्रों को इंडियन गर्वनमेंट Lenovo Intel Celeron Dual Core (8GB/256GB SSD/Windows 11) लैपटॉप फ्री में दे रही है। बता दें कि इस लैपटॉप की कीमत 28 हजार के करीब है और इतने रुपये का लैपटॉप मुफ्त पाने के लालच में लोग स्कैम में फंस रहे हैं।

स्कैम से कैसे बचें?

  • सबसे पहले तो अपने मोबाइल नंबर, व्हाट्सऐप पर इंटरनेट पर मिले अंजान लिंक को कभी ओपन न करें।
  • Free Laptop Yojana जैसा अगर कोई मैसेज या लिंक आपके पास आता है तो उसके डोमेन को जरूर चेक करें।
  • अगर वह सरकारी वेबसाइट का लिंक होगा तो यूआरएल के अंत में .gov.in दिया गया होगा।
  • अगर आप प्राप्त लिंक को सत्यापित नहीं कर पा रहे हैं तो सबसे बेहतर यही होगा कि उस मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर चले जाएं।
  • संबधित विभाग की वेबसाइट पर सरकारी योजना की जानकारी व अन्य जरूरी डिटेल्स भी मिल जाएगी।
  • डिजिटल लर्निंग के नाम के सैकड़ों जाली वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है। हर किसी पर भरोसा न करें।
  • प्राप्त लिंक को अपने मोबाइल फोन में ओपन करने से बचें। साइबर फ्रॉड व हैकर फोन से जरूरी डाटा हैक कर सकते हैं।
  • अगर आप किसी लिक को ओपन करके फेक वेबसाइट पर चले भी जाते हैं तो अपने डॉक्यूमेंट्स वहां पर अपलोड न करें।
  • इस तरह की फेक योजनाओं की जानकारी दूसरों को भी दें तथा फ्रॉड मैसेज को फॉरवर्ड करने न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here