केवल 6999 रुपये में लॉन्च हुआ Redmi A3x, 5000mAh Battery के साथ मिलेगा AI Dual Camera

Join Us icon

सस्ता स्मार्टफोन खरीदना है तो भारत में Redmi A3x लॉन्च हो गया है। यह एंट्री लेवल मोबाइल सिर्फ 6,999 रुपये की कीमत पर लाया गया है जो स्टाइलिश लुक के साथ ही शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। रेडमी ए3एक्स की स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही इस फोन की फोटोज व डिजाइन आप आगे देख सकते हैं।

Redmi A3x प्राइस

रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन इंडिया में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 3GB RAM + 64GB Storage सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह सस्ता मोबाइल फोन ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर Aurora Green कलर में सेल के लिए उपलब्ध हो गया है। आने वाले दिनों में यह डिवाइस Midnight Black और Moonlight White कलर में भी उपलब्ध कराया जा सकता है।

Redmi A3x इमेज

Redmi A3x स्पेसिफिकेशन्स

  • 6.71″ 90हर्ट्ज़ डिस्प्ले
  • यूनिसोक टी603 प्रोसेसर
  • 3जीबी रैम + 64जीबी मैमोरी
  • 8एमपी डुअल रियर कैमरा
  • 5एमपी सेल्फी कैमरा
  • 15वॉट 5,000एमएएच बैटरी

डिस्प्ले: Redmi A3x स्मार्टफोन 720 x 1650 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.71 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन पर लॉन्च हुआ है। यह आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो 90Hz रिफ्रेश रेट तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।

प्रोसेसर: रेडमी ए3एक्स एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

मैमोरी: Redmi A3x को भारतीय बाजार में सिंगल मैमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल 3GB RAM सपोर्ट करता है जिसके साथ 64GB Storage इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड भी लगाया जा सकता है।

कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी ए3एक्स स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI dual Camera सिस्टम दिया गया है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 5MP Front Camera सपोर्ट करता है।

बैटरी: पावर बैकअप के लिए रेडमी 3एक्स में बड़ी 5,000mAh Battery दी गई है। यह मोबाइल यूएसबी टाईप सी पोर्ट करता है जिसके साथ 10वॉट चार्जिंग स्पीड भी मिलती है।

अन्य फीचर्स: सिक्योरिटी के लिए इसमें फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर तथा फेस अनलॉक फीचर मौजूद है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक भी सपोर्ट करता है। इसकी थिकनेस 8.3mm और वजन 193g है।

Redmi A3x कंपटीशन

इस रेंज में कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन ही है जो अच्छी क्वालिटी प्रदान करते हैं। रेडमी ए3एक्स के अलावा realme C51 इस बजट में एक बेहतर ऑप्शन है जो रेडमी मोबाइल को टक्कर देता है। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। इसी तरह LAVA O2 भी 7,999 रुपये में Redmi A3x के सामने चुनौती बन सकता है। इससे भी कम प्राइस पर Moto G04s एक बेहतर विकल्प है जिसे महज 6999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Best Competitors

Xiaomi Redmi A3 Rs. 6,999
68%
Xiaomi Redmi 13C Rs. 7,699
74%
vivo Y18e Rs. 7,999
68%
Moto G34 Rs. 10,980
77%
See All Competitors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here