20 हजार के बजट में जानें कौन है बेहतर, Moto G85 5G या फिर OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

Join Us icon

Motorola ने इंडिया में अपना नया मिड बजट स्मार्टफोन Moto G85 5G लॉन्च किया है जिसकी कीमत सिर्फ 17,999 रुपये से शुरू होती है। स्टाइलिश लुक और शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस इस मोबाइल वाले रेट पर ही OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन सेल के लिए उपलब्ध है। ऐसे में सवाल उठता है कि मोटो स्मार्टफोन खरीदना चाहिए या फिर वनप्लस फोन परचेज करना बेस्ट है। इसका जवाब जानने के लिए हमने मोटो जी85 5जी और वनप्लस नोर्ड सीई3 लाइट का कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

मॉडल Moto G85 5G OnePlus Nord CE 3 Lite
8GB RAM + 128GB Storage ₹17,999 ₹17,999
8GB RAM + 256GB Storage उपलब्ध नहीं ₹19,999
12GB RAM + 256GB Storage ₹19,999 उपलब्ध नहीं

Moto G85 5G प्राइस

मोटो जी85 5जी फोन के बेस वेरिएंट में 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 17,999 रुपये है। वहीं मोबाइल का बड़ा मॉडल 12GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा इसका रेट 19,999 रुपये है। भारतीय बाजार में यह मोटोरोला स्मार्टफोन Olive Green, Cobalt Blue और Urban Grey कलर में बिकेगा

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G प्राइस

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन इंडिया में 8GB RAM पर के साथ दो स्टोरेज ऑप्शन्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट में 128GB मैमोरी दी गई है जिसका रेट 17,999 रुपये है। वहीं बड़ा मॉडल 256GB स्टोरेज सपोर्ट करता है ​जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसे Pastel Lime और Chromatic Gray कलर में खरीदा जा सकता है।

डिजाइन का कंपैरिजन

Moto G85 5G इमेज

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G इमेज

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Moto G85 5G OnePlus Nord CE 3 Lite 5G
स्क्रीन 6.67″ 120Hz pOLED Curved Display 6.72″ 120Hz LCD Display
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 Qualcomm Snapdragon 695
मैमोरी 12GB RAM + 256GB Storage 8GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा 50MP OIS Main (f/1.79) + 8MP Ultra-wide (f/2.2) 108MP Main (f/1.7) + 2MP Depth (f/2.4) + 2MP Macro (f/2.2)
फ्रंट कैमरा 32MP Selfie (f/2.4) 16MP Selfie (f/2.4)
बैटरी 5,000mAh Battery 5,000mAh Battery
चार्जिंग स्पीड 33W TurboPower 67W SUPERVOOC

डिस्प्ले

Moto G85 5G फोन 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो पर बना है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। यह pOLED 3D Curved स्क्रीन है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1600निट्स ब्राइटनेस के साथ ही इन-डिस्प्ले​ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G में 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। यह LCD स्क्रीन है 120Hz रिफ्रेश रेट व 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। वहीं इसमें 680निट्स ब्राइटनेस, 391पीपीआई पिक्सल डेनसिटी और 16.8बिलियन कलर सपोर्ट सहित आई कंफर्ट व स्क्रीन कलर टेम्परेचर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

परफॉर्मेंस

Moto G85 5G एंड्रॉयड 14 आधारित माययूक्स पर पेश किया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पन बना Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 आक्टाकोर प्रोसर दिया गया है जो 2.30गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह मोबाइल एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite एंड्रॉयड 13 आधारित ऑक्सीजनओएस 13.1 पर बना है। प्रोसेसिंग के मामले में यह नए नोर्ड सीई4 लाइट जैसा ही ताकतवर है। इसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलने वाला Qualcomm Snapdragon 695 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 619 जीपीयू सपोर्ट करता है।

मैमोरी

मोटो जी85 5जी फोन 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च हुआ है। यह मोबाइल RAM Boost टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जो फिजिकल रैम में 12जीबी रैम जोड़कर इसे 24GB RAM की ताकत देने की क्षमता रखती है। इस फोन में 128GB और 256GB स्टोरेज मिलती है। गौरतलब है कि फोन में मैमोरी कार्ड नहीं लग सकता है।

वनप्लस नोर्ड सीई 3 लाइट 5जी फोन इंडिया में 8GB RAM पर लॉन्च हुआ है जिसके साथ 8GB RAM Expansion तकनीक मिलती है। फिजिकल रैम और वचुर्अल रैम आपस में मिलकर 16GB RAM की ताकत देती है। यह मोबाइल 128GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स में मिलता है जिसमें 1TB मैमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

फोटोग्राफी

बैक कैमरा

Moto G85 5G स्मार्टफोन ने डुअल रियर कैमरा के साथ मार्केट में एंट्री ली है। यह मोबाइल फोन एफ/1.79 अपर्चर वाला 50MP Sony LYT600 मेन सेंसर सपोर्ट करता है जो OIS तकनीक से लैस है। इसके साथ ही ​बैक पैनल पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 8MP अल्ट्रा वाइड लेंस दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord CE 3 Lite ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP Samsung HM6 मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटो जी85 5जी 32MP Front Camera सपोर्ट करता है। यह 0.7µm पिक्सल साइज सेंसर है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है तथा क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है।

वनप्ल्स नोर्ड सीई 3 लाइट में सेल्फी खींचने, रील्स बनाने तथा वीडियो कॉलिंग करने के लिए 16MP Front Camera दिया गया है। यह 1.0µm पिक्सल साइज सेंसर है जो एफ/2.4 अपर्चर पर काम करता है

बैटरी

Moto G85 5G फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह 34 घंटे तक काम करती है। वहीं इसे जल्दी चार्ज करने के लिए फोन में 30W TurboPower तकनीक मिलती है कंपनी

पावर बैकअप के लिए OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन 5,000mAh बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 30 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक फोन को चार्ज करने में सक्षम है।

निष्कर्ष : 19,999 रुपये में वनप्लस नोर्ड सीई3 लाइट 8जीबी रैम देता है वहीं मोटो जी85 में इसी प्राइस पर 12जीबी रैम मिलती है। Moto G85 5G की डिस्प्ले वनप्लस मोबाइल से काफी बेहतर है। OnePlus Nord CE3 Lite में 108एमपी ट्रिपल रियर कैमरा मिलती है जब्कि मोटो जी85 50एमपी डुअल कैमरा सपोर्ट करता है। लेकिन फिर भी कैमरा सेंसर की ​काबिलियत को देखते हुए मोटो स्मार्टफोन वनप्लस को टक्कर देने की क्षमता रखता है। प्रोसेसिंग और बैटरी में में भी दोनों चुनौतीपूर्ण हैं। हॉं, चार्जिंग तकनीक Nord CE3 Lite में फास्ट मिलती है। सभी आस्पेक्ट देखते हुआ मेरी निजी राय है कि यहां OnePlus से बेहतर Moto G85 5G खरीदना फायदे का सौदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here